क्यों हो रहा है फिल्म ‘आदिपुरुष’ का विरोध?
क्यों हो रहा है फिल्म ‘आदिपुरुष’ का विरोध?Syed Dabeer Hussain - RE

रावण के खिलजी अवतार से बिना मूंछ के हनुमान तक, जानिए क्यों हो रहा है फिल्म ‘आदिपुरुष’ का विरोध?

फिल्म ‘आदिपुरुष’ के टीजर रिलीज होने के बाद से ही लोगों में फिल्म को लेकर काफी गुस्सा देखने को मिल रहा है। लोग फिल्म के बायकॉट की ही नहीं बल्कि फिल्म पर बैन लगाने की भी मांग कर रहे हैं।

राज एक्सप्रेस। बीते दिनों साउथ सुपरस्टार प्रभास और बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान स्टारर फिल्म ‘आदिपुरुष’ का टीजर रिलीज किया गया, जिसको लेकर पूरे देश में बवाल मचा हुआ है। फिल्म के डायरेक्टर ओम राउत सहित फिल्म की स्टार कास्ट लोगों के निशाने पर आ गई है। लोग फिल्म का बायकॉट नहीं बल्कि फिल्म पर ही बैन लगाने की मांग कर रहे हैं। मध्यप्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने भी आदिपुरुष को लेकर फिल्म निर्माता ओम राउत को पत्र लिखकर चेतावनी दी है। ऐसे में कई लोगों के मन में यह सवाल उठ रहा है कि आखिर फिल्म ‘आदिपुरुष’ का विरोध क्यों हो रहा है? तो चलिए जानते हैं 5 बड़े कारण।

चमड़े के वस्त्र :

‘आदिपुरुष’ के टीजर में भगवान हनुमान को चमड़े के वस्त्र पहने हुए दिखाया गया है। नरोत्तम मिश्रा ने इसी सीन को लेकर आपत्ति जाहिर की है। वहीं हिंदू महासभा ने भी भगवान हनुमान को चमड़े के वस्त्र पहने हुए दिखाने का विरोध किया है।

बिना मूंछ के दाढ़ी :

टीजर में भगवान हनुमान के लुक को लेकर भी खासा विरोध हो रहा है। फिल्म में भगवान हनुमान को दाढ़ी में दिखाया गया है, लेकिन उनकी मूछें नहीं है। लोगों का कहना है कि कौन सा हिंदू बिना मूंछ के दाढ़ी रखता है? लोगों का आरोप है कि निर्माता ने भगवान हनुमान को मुगलों की तरह दिखाया है।

रावण का खिलजी अवतार :

‘आदिपुरुष’ के टीजर में सबसे बड़ा बवाल सैफ अली खान द्वारा निभाए गए रावण के किरदार को लेकर भी देखने को मिल रहा है। आंखों में काजल, बड़ी दाढ़ी और छोटे बालों वाले रावण का लुक लोगों को बिल्कुल भी पसंद नहीं आया है। यहां तक की लोगों ने रावण के लुक की तुलना खिलजी तक से कर दी है।

राम का लुक भी नही आया पसंद :

लोगों को 'आदिपुरुष' में प्रभास को राम बना देखकर कोई खास ख़ुशी नहीं हुई। लोग प्रभास की तुलना रामानंद सागर के सीरियल 'रामायण' में भगवान राम का किरदार निभाने वाले एक्टर अरुण गोविल से कर रहे हैं। अरुण गोविल ने भगवान राम का किरदार इस तरह से निभाया था कि लोग उनमे आज तक भगवान राम की छवि देखते हैं, लेकिन प्रभास के चेहरे में वह चार्म नजर नहीं आया।

पुष्पक विमान :

‘आदिपुरुष’ के टीजर में रावण के वाहन पुष्पक विमान को देखकर भी लोगों का दिमाग चकरा गया है। सीरियल 'रामायण' में पुष्पक विमान को बेहद खूबसूरत दिखाया गया था। इसके अलावा भारत के संविधान और रामचरित मानस में भी पुष्पक विमान की तस्वीर छपी है। वहीं ‘आदिपुरुष’ के टीजर में रावण को एक खूंखार जानवर पर सवार दिखाया गया है। इस जानवर को चमगादड़ बताया जा रहा है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com