चियान विक्रम की फिल्म 'कोबरा' का टीजर रिलीज, इरफान पठान कर रहे हैं डेब्यू
राज एक्सप्रेस। भारत के पूर्व क्रिकेटर इरफान पठान अब फिल्मों में भी डेब्यू करने जा रहे हैं। क्रिकेट के मैदान में अपना हुनर दिखाने के बाद अब इरफान पठान फिल्मों में धमाल मचाने के लिए तैयार हैं। इरफान पठान तमिल फिल्म 'कोबरा' से सिल्वर स्क्रीन पर अपना डेब्यू कर रहे हैं। इस फिल्म का टीजर रिलीज कर दिया गया है, जिसे दर्शक खूब पसंद कर रहे हैं। तमिल फिल्मों के सुपरस्टार चियान विक्रम इस फिल्म में मुख्य भूमिका में नजर आएंगे। फिल्म का टीजर दर्शकों को पसंद आ रहा है।
क्या दिखाया है टीजर में:
फिल्म कोबरा के 100 सेकंड के टीजर में आप देख सकते हैं कि, चियान विक्रम गणितज्ञ की भूमिका निभाते हैं, लेकिन वह अपने टैलेंट का उपयोग अपराध में करते हैं। इरफान पठान एक तुर्की के इंटरपोल अधिकारी की भूमिका में हैं, जो गणितज्ञ का पीछा करते हैं। बता दें, इरफान पठान ने पिछले साल 29 अक्टबूर को अपने 36वें जन्मदिन के मौके पर इस फिल्म काम करने की जानकारी दी थी और फिल्म से उनका पहला लुक सामने आया था।
बता दें कि, फिल्म 'कोबरा' में इरफान पठान एक तुर्की के इंटरपोल अधिकारी की भूमिका में नजर आ रहे हैं। इस फिल्म को अजय गनामुत्थु डायरेक्ट कर रहे हैं। फैन्स इरफान पठान को उनकी पहली फिल्म के लिए शुभकामनाएं भी दे रहे हैं। इरफान पठान और चियान विक्रम के अलावा फिल्म 'कोबरा' में श्रीनिधि शेट्टी, केएस रविकुमार, मिया जॉर्ज और मृणालिनी रवि भी महत्वपूर्ण भूमिका में दिखेंगे।
आपको बता दें कि, गुजरात में जन्मे इरफान पठान ने भारत के लिए कई यादगार प्रदर्शन किए हैं, लेकिन उन्हें सबसे ज्यादा याद 2006 के पाकिस्तान दौरे के लिए किया जाता है। इरफान पठान, हरभजन सिंह के बाद टेस्ट क्रिकेट में भारत की ओर से हैट्रिक लेने वाले दूसरे गेंदबाज बन गए। इस साल की शुरुआत में उन्होंने रिटायरमेंट का ऐलान किया था।
ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।