जावेद अख्तर और जैकी श्रॉफ ने लांच किया लव यू लोकतंत्र का ट्रेलर
जावेद अख्तर और जैकी श्रॉफ ने लांच किया लव यू लोकतंत्र का ट्रेलरPankaj Pandey

जावेद अख्तर और जैकी श्रॉफ ने लांच किया लव यू लोकतंत्र का ट्रेलर

जुरिच मीडिया हाउस एलएलपी के बैनर तले बनी पॉलिटिकल सटायर कॉमेडी फिल्म "लव यू लोकतंत्र" (Love You Loktantra) का ट्रेलर (Trailer) और म्यूजिक (Music Launch) मुंबई में लांच किया गया।

राज एक्सप्रेस। हाल ही में जुरिच मीडिया हाउस एलएलपी के बैनर तले बनी पॉलिटिकल सटायर कॉमेडी फिल्म "लव यू लोकतंत्र" (Love You Loktantra) का ट्रेलर (Trailer) और म्यूजिक (Music Launch) मुंबई में लांच किया गया। इस मौके पर जावेद अख्तर (Javed Akhtar), जैकी श्रॉफ (Jackie Shroff), पूनम ढिल्लो (Poonam Dhillon), कश्मीरा शाह (Kashmera Shah), ललित पंडित, शान, अभिजीत भट्टाचार्य और अमृता फडणवीस, योगेश लखानी और फिल्म के राइटर संजय छैल उपस्थित थे।

कृष्णा अभिषेक (Krushna Abhishek) फिल्म में एक स्पेशल सांग में डांस करते हुए नजर आएंगे। उन्होंने कहा कि यह एक माइंड ब्लोइंग गाना है, यह मेरे फेवरेट गीतों में से एक है। मैं डांस करने के लिए हमेशा आगे रहता हूं, क्योंकि मुझे डांस बेहद पसंद है, यह मेरा पैशन है। यह गाना मुझे जैसे ही ऑफर हुआ मैंने तुरंत हामी भर दी, क्योंकि यह एक कमाल का डांस नम्बर है।

फिल्म के जरिए बॉलीवुड में बतौर एक्टर डेब्यू कर रहे अमित कुमार ने कहा, "कोर्ट में तो हम वकील के रूप में काम करते हैं मगर यहां बतौर वकील अभिनय करना काफी चैलेंजिंग था। यह पिक्चर करने का पूरा अनुभव अच्छा रहा। कोविड के दौरान हमने शूटिंग की। हम काफी समय से फ़िल्म बनाने का सोच रहे थे, लेकिन कोई कहानी मुझे पसंद नहीं आ रही थी। फिर संजय छैल ने मुझे स्टोरी का आईडिया दिया। महाराष्ट्र की राजनीति में हाल में जो कुछ हुआ वैसा ही कुछ हमने इस फिल्म की कहानी में डेढ़ साल पहले सोचा था। यह इत्तेफाक है कि हमारी कल्पना हकीकत में बदल गई। सभी को-स्टार्स ईशा कोपिकर, मनोज जोशी, स्नेहा उल्लाल, रवि किशन काफी सपोर्टिव थे। रवि किशन ने एमपी से बाहर होने के बावजूद फिल्म के लिए समय निकाला। संजय छैल ने इसकी खूबसूरत राइटिंग की। डायरेक्टर अभय निहलानी ने बड़ी मेहनत से अपनी जिम्मेदारियां निभाई। अली असगर ने फिल्म में काफी महत्वपूर्ण रोल निभाया है।"

फिल्म में सपना चौधरी (Sapna Choudhary) के आइटम नंबर के बारे में अमित कुमार ने बताया कि फिल्म में एक सिचुएशन आती है, जहां कुछ एमएलए को एक रिसॉर्ट में बंद कर दिया जाता है। वहां पर एक सांग की जरूरत थी और उसके लिए हम सब के जेहन में सपना चौधरी का नाम आया। उनको जब गाने के बारे में बताया तो वह तुरंत तैयार हो गई और उन्होंने कोरोना काल मे भी आकर यह गाना किया।

ईशा कोपिकर ने बताया कि लव यू लोकतंत्र में वह एक सीएम की भूमिका निभा रही हैं। यह पॉलिटिकल सटायर है, इसका स्क्रीनप्ले बहुत ही फनी है। यह आपको जाने भी दो यारो फिल्म की याद दिला देगी।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com