Jawan Prevue Breakdown: शाहरुख की जवान और चियान विक्रम की "अपरिचित" के बीच क्या है कनेक्शन? जानिए...

Jawan Prevue Breakdown: शाहरुख की अगली फिल्म 'जवान' का ट्रेलर आ चुका है। ट्रेलर में बहुत सी पुरानी चर्चित और हिट फिल्मों के छिपे हुए संदर्भ भी देखने को मिले है।
Jawan Prevue Breakdown
Jawan Prevue BreakdownRE

राज एक्सप्रेस। साल की शुरूआत में पठान मूवी (Pathaan) से बॉक्स ऑफिस और फैंस के दिलों पर धूम मचाने के बाद शाहरुख खान की अगली फिल्म 'जवान' का ट्रेलर (Jawan Prevue) आ चुका है। यह फिल्म तमिल हिट फिल्ममेकर एटली (Atlee) के साथ शाहरुख (Shahrukh Khan) की पहली मूवी होने वाली है। जवान मूवी का ट्रेलर आने बाद पठान को बौना बोल रहे है क्योंकि ट्रेलर में शाहरुख का और एक्शन से लबालब और मासी अवतार देखने को मिल रहा है। तमिल मूवीस के सबसे लोकप्रिय म्यूजिक कंपोजर अनिरुद्ध रविचंदर (Anirudh Ravichander) ने इस फिल्म का म्यूजिक दिया है। फिल्म में शाहरुख के अलावा तमिल फिल्म के सुपरस्टार विजय सेतुपति (Vijay Sethupati),अभिनेत्री नयनतारा (Nayanthara) भी देखने को मिलेंगे। यही नहीं, अभिनेत्री दीपिका पादुकोण (Thalapathy Vijay) का भी इस फिल्म में गेस्ट अपीयरेंस होने वाला है जिसकी झलकियां हम ट्रेलर/प्रिव्यू में देखने को मिली है।

क्या दिखा ट्रेलर में? :

दो मिनट से अधिक का ट्रेलर शाहरुख की सिग्नेचर आवाज के साथ खुलता है। म्यूजिक कंपोजर अनिरुद्ध रविचंदर अपने रॉकिंग और धड़कते थीम संगीत से ट्रेलर में दिख रहे एक्शन सीन्स को ऊपर उठाने का बेहतरीन काम करते है। ट्रेलर में शाहरुख का पट्टीदार लुक सामने आता है, जब वह अपने दुश्मनों से मुकाबला करते हैं। जैसे ही उनका नाम स्क्रीन पर शानदार अंदाज में दिखाई देता है तो वैसे ही शाहरुख खान अपनी प्रतिष्ठित पंक्ति बोलते हैं "नाम तो सुना होगा" । ट्रेलर में नयनतारा की नायक जैसी एंट्री शॉट, विजय सेतुपति का चिंतनशील अवतार और दीपिका पादुकोण की सीटी-मार वाला एक छोटा सीन भी शामिल है। यही नहीं, ट्रेलर में बॉलीवुड अभिनेत्री सान्या मल्होत्रा (Sanya Malhotra) और तमिल मूवी अभिनेत्री प्रियामणि (Priyamani) की झलक भी हमें दिखाई जाती है।

जवान का चियान विक्रम की फिल्म अपरिचित से कनेक्शन:

चियान विक्रम की 'अपरिचित' (Aparichit) मूवी आप लोगों ने कई बार टीवी में देखी होगी जिसमे चियान विक्रम (Chiyaan Vikram) को एक ऐसी बीमारी होती है जिससे वह अपने दिमाग में खुद के 2 अलग किरदारों को जन्म दे देते है। उस फिल्म में चियान विक्रम का सबसे खतरनाक किरदार होता है और वह एक मास्क पहनता है। उस किरदार का नाम होता है अपरिचित जो गरुड़ पुराण के तहत गलत काम करने वालो को सजा देता है। कुछ इसी तरह से जवान फिल्म में भी हमे शाहरुख इसी प्रकार का या इससे मिलता-जुलता किरदार निभाते हुए नजर आएंगे। ऐसा इसलिए भी कहा जा रहा है क्योंकि फिल्म के डायरेक्टर एटली ने अपने निर्देशन करियर की शुरुआत अपरिचित मूवी में सहेयक निर्देशक के तौर पर की थी। यही नहीं, ट्रेलर में हमें अपरिचीत मूवी जैसा मास्क भी दिखाई देता है जो शाहरुख खान ने भी पहन रखा है। कयास ये भी लगाए जा रहे है कि जवान की कहानी का कुछ हिस्सा अपरिचित से प्रेरित होगा।

शाहरुख का होगा डबल रोल? :

ट्रेलर में शाहरुख खान के 4 से ज्यादा लुक्स हमें दिखाई दिए है। चारो लुक्स को देखकर बहुत से बॉलीवुड और सिनेमा पंडितों का यह मानना है कि शाहरुख का फिल्म जवान में डबल रोल होने वाला है। उनका ऐसा इसलिए भी मानना है क्योंकि फ़िल्म के निर्देशक एटली ने अपनी पिछली फिल्मों में मुख्य अभिनेता का डबल रोल यहां तक की ट्रिपल रोल तक दिखाया है। एटली ने अपनी पिछली फिल्म बिगील (Bigil) और थेरी (Theri) में सुपरस्टार थालापथी विजय (Thalapathy Vijay) का डबल रोल दिखाया था और मर्सल फिल्म (Mersal) में विजय का ट्रिपल रोल भी दिखाया था। लोगों का मानना है कि एटली, जवान में भी यही करने जा रहे है क्योंकि ट्रेलर में शाहरुख आईपीएस अफसर (IPS Officer) की वर्दी में दिखने के साथ–साथ सोल्जर और विलन के रूप में भी दिखाई दे रहे है। ट्रेलर देखने से समझ आ रहा है कि यह कहानी जुड़वा भाइयों की होने वाली है जिसमें एक शाहरुख देशभक्त और ईमानदार पुलिस अफसर होगा और दूसरा शाहरुख, पहले सेना का जवान होगा,फिर किसी मिशन में घायल हो जाने के बाद एक विजिलेंट (Vigilante) बन जाएगा जो गलत तरीकों से सिस्टम को ठीक करने की ओर निकल पड़ेगा।

आखरी डायलॉग में था खलनायक शाहरुख के रोल का हिंट :

ट्रेलर के आखरी पड़ाव पर शाहरुख मुंबई मेट्रो में घुसते हुए नजर आते है। मेट्रो में घुसते हुए वो बोलते है कि "जब मैं विलन बनता हु न, तब मेरे सामने कोई भी हीरो टिक नहीं पाता है।" इस डायलॉग के दो मायने हो सकते है, एक जो उनके एक्टिंग करियर से जुड़ा है और दूसरा फिल्म जवान से जुड़ा है। अगर एक्टिंग करियर के तौर पर इस डायलॉग को समझा जाए तो यह पता चलता है कि शाहरुख उन फिल्मों की बात कर रहे है जिसमे उन्होंने विलन का रोल निभाया था और वे सभी फिल्में सुपरहिट हुई थी। शाहरुख ने फिल्म डर (Darr), डॉन 1 और 2 (Don Franchise), बाजीगर (Baazigar), अंजाम (Anjaam)और दीवाना (Deewana) में विलन का किरदार निभाया था। अब अगर जवान के संदर्भ में इस डायलॉग को बात करे तो हमें यह मालूम पड़ता है कि इस फिल्म में शाहरुख सातवीं बार विलन के अवतार में दिखने वाले है और भी 12 सालों बाद।

हिंदी और दक्षिण फिल्म इंडस्ट्री के सितारों का कैमियो :

पिछले साल से आ रही लगातार रिपोर्ट्स की माने तो, जवान में कई बॉलीवुड और दक्षिण भारतीय फिल्म इंडस्ट्री के सितारों का कैमियो होने वाला है। रिपोर्ट्स में, थालापथी विजय, "खलनायक" स्टार संजय दत्त (Sanjay Dutt) और स्टाइलिश स्टार अल्लू अर्जुन (Stylish Star Allu Arjun) का कैमियो होने वाला है। फिल्म 2 महीने बाद 7 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। अब देखने वाली बात यह होगी की क्या शाहरुख जवान से पठान की ब्लॉकबस्टर 1058 करोड़ की कमाई का रिकॉर्ड तोड़ पाएंगे या नहीं।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com