इंतजार हुआ खत्म! रिलीज हुआ जूनियर एनटीआर और राम चरण की फिल्म 'RRR' का ट्रेलर

साउथ सुपरस्टार राम चरण (Ram Charan) और जूनियर एनटीआर स्टारर की (Jr NTR) फिल्म 'आरआरआर' (RRR) का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है। ट्रेलर में राम चरण और एनटीआर का एक्शन देखने वालों के रोंगटे खड़े कर देगा।
रिलीज हुआजूनियर एनटीआर और राम चरण की फिल्म 'RRR' का ट्रेलर
रिलीज हुआजूनियर एनटीआर और राम चरण की फिल्म 'RRR' का ट्रेलरSocial Media

साउथ सुपरस्टार राम चरण (Ram Charan) और जूनियर एनटीआर स्टारर (Jr NTR) फिल्म 'आरआरआर' (RRR) के रिलीज का देशभर के दर्शक बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। SS राममौली की फिल्म में अजय देवगन, श्रिया सरन और आलिया भट्ट (Alia Bhatt) भी अहम भूमिका निभाते नजर आएंगे। मेकर्स ने फैंस का इंतजार खत्म करते हुए फिल्म का ट्रेलर रिलीज कर दिया। ट्रेलर में राम चरण और एनटीआर जूनियर का एक्शन देखने वालों के रोंगटे खड़े कर देगा।

कैसा है ट्रेलर:

फिल्म 'आरआरआर' के ट्रेलर की बात करें, तो ट्रेलर की शुरुआत एक बड़ी सी बिल्डिंग से होती है। जिसमें बैकग्राउंड में आवाज आती है कि, जब स्कॉट सर आदिलाबाद आए थे, तो एक छोटी बच्ची को ले आए..वो दरअसल गोंडों की बच्ची है। इस पर एक शख्स कहता है- तो...उनके सिर पर सींग होते हैं क्या? ट्रेलर में राम चरण के साथ-साथ जूनियर एनटीआर एक्शन अवतार में नजर आ रहे हैं। ट्रेलर का हर सीन ऐसा है कि रोंगटे खड़े हो जाते हैं।

ये कलाकार आएंगे नजर:

निर्देशक एसएस राजामौली की फिल्म 'आरआरआर' में जूनियर एनटीआर और राम चरण मुख्य भूमिकाओं में हैं। 'आरआरआर' तेलुगू स्वतंत्रता सेनानियों, अल्लूरी सीताराम राजू और कोमाराम भीम के जीवन पर आधारित एक काल्पनिक कहानी है। फिल्म में जूनियर एनटीआर और राम चरण के अलावा आलिया भट्ट, अजय देवगन, समुथिरकानी, रे स्टीवेन्सन, ओलिविया मॉरिस और एलिसन डूडी जैसे कलाकार नजर आएंगे। बता दें, फिल्म के रिलीज होने का काफी समय से इंतजार कर रहें हैं।

कब रिलीज होगी फिल्म:

बता दें कि, एसएस राजामौली के निर्देशन में बनी फ‍िल्‍म 'RRR' की घोषणा मार्च 2018 में हुई थी और इसका बजट 400 करोड़ का बताया जा रहा है। इस फिल्म का दर्शकों को बेसब्री से इंतजार है और ये विश्वभर में 1000 से भी ज्यादा स्क्रीन्स पर रिलीज होगी। फ‍िल्‍म की र‍िलीज डेट पहले 30 जुलाई 2020 रखी गई थी, लेक‍िन कोरोना वायरस महामारी की वजह से फिल्म की की मेक‍िंग और र‍िलीज टाल दी गईं। फिल्म 'RRR' अब 7 जनवरी 2022 को रिलीज होगी।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com