दुनियाभर में शानदार कमाई कर रही है जुरासिक वर्ल्‍ड डोमिनियन
दुनियाभर में शानदार कमाई कर रही है जुरासिक वर्ल्‍ड डोमिनियनSocial Media

दुनियाभर में शानदार कमाई कर रही है ‘जुरासिक वर्ल्‍ड डोमिनियन’, जानें फिल्म का कलेक्शन

जुरासिक वर्ल्‍ड डोमिनियन फिल्म की कमाई बॉक्स ऑफिस पर कई बड़े रिकार्ड्स तोड़ रही है और फिल्म को देखने के लिए बड़ी संख्या में लोग सिनेमाघरों का रूख कर रहे हैं।

राज एक्सप्रेस। बीते दिनों इंसानों और डायनासोर के संघर्ष पर बनी ‘जुरासिक वर्ल्‍ड’ सीरीज की आखिरी फिल्म ‘जुरासिक वर्ल्‍ड डोमिनियन’ रिलीज हुई है। क्रिस प्रेट, ब्रायस जालास, सैम नील जैसे दिग्गज सितारों से सजी हुई इस फिल्म को भारत सहित पूरी दुनिया में खासा पसंद किया जा रहा है। यही वजह है कि फिल्म की कमाई बॉक्स ऑफिस पर कई बड़े रिकार्ड्स तोड़ रही है और फिल्म को देखने के लिए बड़ी संख्या में लोग सिनेमाघरों का रूख कर रहे हैं।

भारत में कमाए 50 करोड़ :

भारत में ‘जुरासिक वर्ल्‍ड डोमिनियन’ को लेकर मिला-जुला रिस्पांस देखने को मिल रहा है। दर्शकों के खराब रिव्यू के बावजूद फिल्म ने भारत में सभी भाषाओं को मिलाकर पहले हफ्ते में करीब 49.98 करोड़ की कमाई की है। हालांकि रविवार के बाद फिल्म की कमाई में बड़ी गिरावट आई है। ऐसे में माना जा रहा है भारत में फिल्म की लाइफटाइम कमाई 70 करोड़ रूपए के आसपास रह सकती है।

वर्ल्ड वाइड कलेक्शन :

भारत से बाहर फिल्म को काफी पसंद किया जा रहा है। अमेरिका में फिल्म ने ओपनिंग डे पर 55 मिलियन डॉलर से ज्यादा की कमाई की है। वहीं अगर वर्ल्ड वाइड कलेक्शन की बात करें तो फिल्म ने वर्ल्ड वाइड 429.88 मिलियन डॉलर का कलेक्शन किया है।

फिल्म की कहानी :

इस फिल्म की कहानी 'जुरासिक वर्ल्ड: फॉलन किंगडम' की घटनाओं के पांच साल बाद सेट की गई है। फिल्म में दिखाया गया है कि किस तरह से इंसानी लालच की वजह से लोगों पर बड़ा संकट आ जाता है। अलग-अलग डीएनए से बनाए गए डायनासोर अपने बाड़े से बाहर निकल आते हैं और पार्क में तबाही मचाना शुरू कर देते हैं। इन डायनासोर को वापस लाने की जिम्मेदारी ऑवेन ग्रीडी (क्रिस प्रैट) को दी जाती है। इसके बाद फिल्म में इंसानों और डायनासोर के बीच जबरदस्त लड़ाई दिखाई जाती है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com