पैन इंडिया फिल्म रजाकार का ट्रेलर कंगना रनौत ने किया लॉन्च

देश की आज़ादी के समय हैदराबाद में हुए नरसंहार पर आधारित फिल्म ‘‘रजाकार द साइलेंट जेनोसाइड ऑफ हैदराबाद’’ का ट्रेलर मीडिया के बीच एक्ट्रेस कंगना रनौत ने लॉन्च किया।
पैन इंडिया फिल्म रजाकार का ट्रेलर कंगना रनौत ने किया लॉन्च
पैन इंडिया फिल्म रजाकार का ट्रेलर कंगना रनौत ने किया लॉन्चRaj Express

हाइलाइट्स :

  • रजाकारों द्वारा किए गए रक्तपात के आगे हिटलर के अत्याचार भी कम थे।

  • सरदार वल्लभभाई पटेल शिव हैं जिन्होंने देश को एक सूत्र में पकड़ कर रखा था।

  • फिल्म 1 मार्च 2024 को हिंदी, तेलुगु, तमिल, कन्नड़, मराठी और मलयालम भाषा में रिलीज होगी।

राज एक्सप्रेस। देश की आज़ादी के समय हैदराबाद में हुए नरसंहार पर आधारित फिल्म ‘‘रजाकार द साइलेंट जेनोसाइड ऑफ हैदराबाद’’ का ट्रेलर मीडिया के बीच एक्ट्रेस कंगना रनौत ने लॉन्च किया। इस मौके पर फिल्म के कलाकार मकरंद देश पांडेय, राज अर्जुन, बॉबी सिम्हा, वेदिका, तेज सप्रू, अनुसिया त्रिपाठी के अलावा निर्माता गुदुर नारायण रेड्डी, निर्देशक याता सत्यनारायण, एक्जीक्यूटिव प्रोड्यूसर डॉ अंजलि रेडी पोथिरेड्डयी, संगीतकार भीमस केचीरोलेओ, कैमेरामैन कुशेंदार रमेश रेड्डी और लेखक रितेश रजवाड़ा मौजूद थे।

फिल्म के निर्माता गुदुर नारायण रेड्डी कहते हैं, "हम चाहते हैं कि दर्शक एक बड़े स्तर पर इस क्रूर नरसंहार की घटना और आजादी के वीरों की इस कहानी को फिल्म ‘रजाकार द साइलेंट जेनोसाइड ऑफ़ हैदराबाद’ के माध्यम से जरूर देखें।"

निर्देशक याता सत्यनारायण कहते हैं, ‘‘रजाकारों द्वारा किए गए रक्तपात के आगे हिटलर के अत्याचार भी कम थे। बस, ट्रेन में जा रही हिंदू महिलाओं को नीचे उतारकर नग्न होकर बतुकम्मा (लोकनृत्य) नाचने जैसे कई हृदय विदारक दृश्य हैं, जिन्हें हमने फिल्म में फिल्माया है।"

अभिनेत्री कंगना रनौत ने कहा, "मैंने दो दिन पहले ट्रेलर देखा और मुझे बहुत पसंद आया। हमने हमेशा पुस्तक में गांधी और जवाहर नेहरू के बारे में पढ़ा है और हम किसी को नहीं जानते हैं। आज सरदार पटेल की मूर्ति बन रही है, सरदार वल्लभभाई पटेल शिव हैं जिन्होंने देश को एक सूत्र में पकड़ कर रखा था। आजादी मिलने के बाद भारत की एकता को बचाया है और देश की आत्मा को भी बचाया है। आज हमें रजाकार जैसी फिल्मों की ज़रूरत है। अब हम इस फिल्म के माध्यम से इस तरह की घटनाओं को जान सकेंगे।"

समरवीर क्रिएशन एलएलपी के बैनर तले निर्मित फिल्म ‘रज़ाकार द साइलेंट जेनोसाइड ऑफ हैदराबाद’ के निर्माता गुदुर नारायण रेड्डी हैं। फिल्म के लेखक निर्देशक याता सत्यनारायण और संगीतकार भीमस केचीरोलेओ हैं। बता दें कि यह फिल्म 1 मार्च 2024 को हिंदी, तेलुगु, तमिल, कन्नड़, मराठी और मलयालम भाषा में रिलीज होगी।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com