'कांतारा' का हिंदी ट्रेलर हुआ रिलीज
'कांतारा' का हिंदी ट्रेलर हुआ रिलीजSocial Media

'कांतारा' का हिंदी ट्रेलर हुआ रिलीज, आयुष्मान खुराना की इस फिल्म से होगा आमना-सामना

कन्नड़ फिल्म 'कांतारा' (Kantara) इन दिनों चर्चाओं में बनी हुई है। अब हाल ही में फिल्म 'कांतारा' का ट्रेलर हिंदी वर्जन में रिलीज कर दिया गया है। ये फिल्म 14 अक्टूबर को रिलीज होने वाली है।

राज एक्सप्रेस। कन्नड़ फिल्म 'कांतारा' (Kantara) इन दिनों चर्चाओं में बनी हुई है। फिल्म जब से कन्नड़ में रिलीज हुई है, दर्शकों को अपनी मुरीद बना लिया है। अब हाल ही में फिल्म 'कांतारा' का ट्रेलर हिंदी वर्जन में रिलीज कर दिया गया है। साउथ में इसे 30 सितंबर को थिएटर्स में रिलीज किया गया था। इसने बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त कमाई की थी। वहीं, ये फिल्म हिंदी में 14 अक्टूबर को रिलीज होने वाली है।

'कांतारा' का हिंदी ट्रेलर हुआ रिलीज:

बता दें कि, कन्नड़ फिल्म 'कांतारा' के हिंदी वर्जन का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है। सामने आए इस फिल्म के ट्रेलर में आप देख सकते हैं कि, एक राजा ने देवता माने जाने वाले एक पत्थर के बदले अपनी कुछ जमीन गांव वालों को दे दी थी। अब कई सौ साल बाद राजा की पीढ़ी उस जमीन को वापिस चाहती है। वहीं, राजा को देवता ने पहले ही बता दिया था कि, अगर उसने जमीन वापस ली तो अनर्थ हो जाएगा।

फिल्म की कहानी:

वहीं, अगर फिल्म 'कांतारा' के कहानी की बात करे, तो फिल्म की कहानी नई और पुरानी पीढ़ी के बीच सोच और संस्कृति, परंपराओं के लिए विचारों का टकराव दिखाती है। फिल्म में गांव वालों के जंगल से जुड़े अपने अलग मिथक हैं और उनका मानना है कि, जब वो जंगल की सेवा करते हैं, तो जंगल पर सिर्फ उनका अधिकार है। फिल्म की पूरी कहानी हीरो शिवा के इर्द-गिर्द घूमती है, जिसके परिवार की कहानी उस देवता से जुड़ी है।

'डॉक्टर जी' से होगा आमना-सामना:

आपको बता दें कि, बॉक्स ऑफिस पर फिल्म 'कांतारा' की आयुष्मान खुराना की फिल्म 'डॉक्टर जी' से आमना-सामना होगा। दोनों ही फिल्म 14 अक्टूबर 2022 को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है। 'डॉक्टर जी' एक कॉलेज कैंपस ड्रामा कॉमेडी होगी। फिल्म में पहली बार आयुष्मान और रकुल प्रीत सिंह की जोड़ी नजर आएगी। फिल्म में आयुष्मान खुराना के किरदार का नाम डॉक्टर उदय गुप्ता होगा। वहीं, रकुल प्रीत सिंह उनकी सीनियर डॉक्टर फातिमा का किरदार निभाती हुई नजर आएंगी। फिल्म की शूटिंग भोपाल और प्रयागराज में हुई है।

इस दिन रिलीज होगी यह फिल्म:

जानकारी के लिए बता दें कि, फिल्म 'कांतारा' को होम्बाले फिल्म्स द्वारा निर्मित किया गया है। इसी प्रोडक्शन हाउस ने केजीएफ 2 को भी प्रोड्यूस किया था। बता दें, 'कांतारा' फिल्म को हिंदी में 14 अक्टूबर 2022 को सिनेमाघरों में रिलीज किया जाएगा।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com