फिल्म 'सत्य प्रेम की कथा' की शूटिंग
फिल्म 'सत्य प्रेम की कथा' की शूटिंगSocial Media

कार्तिक आर्यन ने शुरू की फिल्म 'सत्य प्रेम की कथा' की शूटिंग, गणपति बाप्पा का लिया आशीर्वाद

कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) और कियारा आडवाणी (Kiara Advani) जल्द ही फिल्म 'सत्य प्रेम की कथा' (Satya Prem Ki Katha) में नजर आने वाले हैं। फिल्म की शूटिंग शुरू हो गई है।

राज एक्सप्रेस। बॉलीवुड अभिनेता कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) और कियारा आडवाणी (Kiara Advani) जल्द ही फिल्म 'सत्य प्रेम की कथा' (Satya Prem Ki Katha) में नजर आने वाले हैं। अभिनेता ने अपनी फिल्म की शूटिंग शुरू कर दी है। अभिनेता ने इस फिल्म के सफर की शुरुआत करने से पहले गणपति बाप्पा (Ganpati Bappa) का आशीर्वाद लिया। कार्तिक आर्यन ने फिल्म की शूटिंग शुरू करने की जानकारी अपने सोशल मीडिया पर दी है। उन्होंने फिल्म के सेट से एक तस्वीर भी शेयर की है।

कार्तिक आर्यन ने शेयर किया पोस्ट:

अभिनेता कार्तिक आर्यन ने अपने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर जानकारी दी है कि, उन्होंने फिल्म 'सत्य प्रेम की कथा' की शूटिंग शुरू कर दी है। उन्होंने अपने सोशल मीडिया पर एक तस्वीर शेयर किया है, जिसमें वो कियारा आडवाणी के साथ नजर आ रहें हैं। इस फोटो को शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन में "शुभारम्भ और गणपति बप्पा मोरया" लिखा। इसी के साथ उन्होंने हैशटैग लगाकर फिल्म का नाम #SatyaPremKiKatha भी लिखा।

वहीं, कार्तिक आर्यन ने अपने इंस्टाग्राम पर एक और तस्वीर शेयर की है, जिसमें वो गणपति बाप्पा का आशीर्वाद लेते हुए नजर आ रहें हैं।

वहीं अगर फिल्म के बारे में बात करे, तो इस फिल्म को समीर विध्वंस डायरेक्ट कर रहे हैं। 'सत्य प्रेम की कथा' फिल्म 29 जून, 2023 को रिलीज होगी। इससे पहले फिल्म का टाइटल 'सत्यनारायण की कथा' रखा जा रहा था, लेकिन विवाद बढ़ने पर फिल्म का नाम बदलना पड़ा। फिल्म में कार्तिक आर्यन के साथ अभिनेत्री कियारा आडवाणी नजर आयेंगी। इससे पहले ये जोड़ी 'भूल भुलैया 2' में नजर आई। फिल्म में दोनों की कैमिस्ट्री को सभी ने काफी पसंद किया।

फिल्म के टाइटल बदलने को लेकर निर्देशक समीर ने जारी किया था बयान:

फिल्म के निर्देशक समीर ने नाम परिवर्तन की घोषणा करते हुए एक बयान जारी था। उन्होंने कहा था कि, "फिल्म का एक शीर्षक कुछ ऐसा है जो रचनात्मक प्रक्रिया के माध्यम से व्यवस्थित रूप से उभरता है। हमने अपनी हाल ही में घोषित फिल्म सत्यनारायण की कथा का शीर्षक बदलने का निर्णय लिया है, ताकि चोट से बचा जा सके। भावनाएं, भले ही यह पूरी तरह से अनजाने में हो। फिल्म के निर्माता और रचनात्मक टीम भी इस फैसले के पूर्ण समर्थन में हैं। हम अपनी यात्रा के दौरान अपनी प्रेम कहानी के लिए एक नए शीर्षक की घोषणा करेंगे। ईमानदारी से, समीर विद्वान।"

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com