Leech Review
Leech ReviewRaj Express

Leech Review : कुछ नया ऑफर करती है हॉरर फिल्म लीच

आपने बचपन में खून पीने वाली चुड़ैल के बारे में सुना होगा, अब इसी कांसेप्ट को ध्यान में रखते हुए निर्माता अंजू भट्ट और चिरंजीवी भट्ट ने हॉरर फिल्म लीच बनाई है।
लीच(3 / 5)

स्टार कास्ट - आभिक बेनजीर, सनम जिया, अलका अमीन

डायरेक्टर - अनिल रामचंद्र शर्मा, पवित्रा दास

प्रोड्यूसर - अंजू भट्ट, चिरंजीवी भट्ट

Leech Review : आपने बचपन में खून पीने वाली चुड़ैल के बारे में सुना होगा, अब इसी कांसेप्ट को ध्यान में रखते हुए निर्माता अंजू भट्ट और चिरंजीवी भट्ट ने हॉरर फिल्म लीच बनाई है। यह हॉरर फिल्म आज डिजिटल प्लेटफार्म मास्क टीवी पर रिलीज हो गई है। चलिए जानते हैं, कैसी है फिल्म।

स्टोरी :

फिल्म की कहानी फ्रेडरिक (आभिक बेनजीर) की है जो कि पेशे से राइटर है। फ्रेडरिक की आदत है कि जब भी वो कोई कहानी लिखता है, तो उसे पहले रियल लाइफ में करके देखता है। फ्रेडरिक पत्नी सादिया (सनम जिया) और बच्चे एरिक (रितिक लांबा) के साथ अपने फार्म हाउस पर स्टोरी लिखने जाता है। फार्म हाउस पर पहुंचकर सादिया नौकर की लटकती हुई लाश को देखकर डर जाती है। फार्म हाउस पर और भी कई अजीबोगरीब घटनाएं देखकर सादिया और भी डर जाती है। इसी बीच एक दिन सादिया फ्रेडरिक के साथ पिकनिक पर जाती है और जब वापस लौटकर आती है तो देखती है कि उसका बेटा एरिक घर से गायब है। जब वो अपने दूसरे नौकर जावेद से इस बारे में पूछने जाती है तो उसे पता चलता है कि नौकर जावेद भी घर से गायब है। अब नौकर और एरिक कहां चले गए और किसने उन्हें गायब किया है। यह जानने के लिए आपको फिल्म देखनी होगी।

डायरेक्शन :

फिल्म को डायरेक्ट अनिल रामचंद्र शर्मा और पवित्रा दास ने किया है और उनका डायरेक्शन औसत दर्जे का है। फिल्म का स्क्रीनप्ले काफी कन्फ्यूजिंग है इसलिए शायद आपको फिल्म समझने में मुश्किल हो लेकिन सिनेमेटोग्राफी लाजवाब है। फिल्म का फर्स्ट पार्ट सेकंड पार्ट की अपेक्षा ज्यादा बढ़िया है। टेक्निकल प्वाइंट की तरफ से देखें तो फिल्म ठीक-ठाक बनी है। फिल्म की एडिटिंग और भी अच्छी की जा सकती थी। फिल्म की प्रोडक्शन वैल्यू अच्छी है।

परफॉर्मेंस :

परफॉर्मेंस की बात की जाए तो फिल्म के हीरो आभिक बेनजीर ने बेहतरीन काम किया है। फिल्म की लीड एक्ट्रेस सनम जिया ने अपने किरदार को अच्छे से निभाया है। फिल्म के कुछ सीन्स में उन्होंने चुड़ैल का किरदार अच्छे से निभाया है। अलका अमीन, मीर सरवार और अतुल श्रीवास्तव ने भी सराहनीय काम किया है। विशाल सिंह और ऋतिक लांबा ने भी ठीक काम किया है। फिल्म के बाकी कलाकारों का काम औसत दर्जे का है।

क्यों देखें :

लीच एक भयानक और खतरनाक हॉरर फिल्म है जिसे देखकर आपको डर तो नहीं लगेगा लेकिन शायद कुछ सीन्स देखकर आपके रोंगटे जरूर खड़े हो जाए। खासतौर पर वो सीन जहां पर फिल्म के एक्टर्स शरीर से निकालकर खून पी रहे हैं। इसलिए अगर आप हॉरर टाइप फिल्मों में कुछ नया देखना चाहते हैं तो यह फिल्म आपके लिए है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com