Liger Review
Liger ReviewSudha Choubey - RE

Liger Review : सिर्फ मासेस के लिए ही है लाइगर

पैन इंडिया स्टार बन चुके एक्टर विजय देवरकोंडा की फिल्म लाइगर आज सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। कैसी है फिल्म चलिए जानते हैं।
लाइगर(2.5 / 5)

स्टारकास्ट : विजय देवरकोंडा, अनन्या पाण्डेय

डायरेक्टर : पुरी जगन्नाथ

प्रोड्यूसर : करन जोहर, चार्मी कौर, अपूर्व मेहता

स्टोरी :

फिल्म की कहानी मुंबई में चाय बेचकर अपना जीवन यापन करने वाली बालामणि (राम्या कृष्णन) और उसके बेटे लाइगर (विजय देवरकोंडा) की है। लाइगर अपने पिता की तरह मार्शल आर्ट्स फाइटर बनकर स्टेट चैंपियनशिप जीतना चाहता है। चैंपियनशिप जीतने में लाइगर की मदद कोच (रॉनित रॉय) करता है। लाइगर की मां उसे सलाह देती है कि अगर उसे चैंपियन बनना है तो लड़कियों से दूरी बनाकर रखनी होगी। लाइगर लड़कियों से दूरी बनाने की कोशिश करता है, लेकिन सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर तान्या (अनन्या पाण्डेय) से उसे प्यार हो जाता है। कहानी में ट्विस्ट तब आता है, जब तान्या लाइगर को प्यार में धोखा देती है। फिर कैसे लाइगर इन सब चीजों से बाहर आकर स्टेट चैंपियन ही नहीं बल्कि इंटरनेशनल चैंपियन बन जाता है। यही सब कुछ इस फिल्म में दिखाया गया है।

डायरेक्शन :

फिल्म को डायरेक्ट पुरी जगन्नाथ ने किया है, लेकिन उनका डायरेक्शन कमजोर है और इसका कारण फिल्म की प्रिडिक्टेबल कहानी है। फिल्म का स्क्रीनप्ले भी काफी स्लो है लेकिन सिनेमेटोग्राफी ठीक है। फिल्म का फर्स्ट पार्ट ठीक है लेकिन सेकंड हाफ में फिल्म कहीं और ही निकल जाती है। फिल्म का म्यूजिक ठीक है और बैकग्राउंड म्यूजिक खासतौर पर सेकंड हाफ में अच्छा है। फिल्म के डायलॉग ठीक-ठाक हैं।

परफॉर्मेंस :

परफॉर्मेंस की बात करें तो विजय देवरकोंडा ने औसत दर्जे का काम किया है। उनका किरदार फिल्म में काफी कमजोर नजर आता है और इसका रीजन है उनके किरदार का हकलाना जिसकी कोई जरूरत नहीं थी। अनन्या पाण्डेय फिल्म में क्यूट तो लग रही हैं लेकिन उन्हें एक्टिंग पर अभी काफी काम करना है। राम्या कृष्णन ने अपने किरदार के साथ इंसाफ किया है। रॉनित राय ने बढ़िया काम किया है, लेकिन चंकी पाण्डेय ने काफी ओवर एक्टिंग की है। अली और विशु रेड्डी का काम भी ठीक है।

क्यों देखें :

लाइगर एक अच्छी फिल्म बन सकती थी, लेकिन कमजोर कहानी और कमजोर किरदारों के कारण यह हो नही हो सका। फिल्म में अगर कुछ देखने लायक है तो वो सिर्फ और सिर्फ विजय देवरकोंडा का एक्शन सीन है और उनका फिजिकल ट्रांसफॉर्मेशन है जो कि फिल्म को सपोर्ट करता है। अगर आप विजय देवरकोंडा के फैन हैं तो ही यह फिल्म देखने जाएं वरना आपको निराशा हाथ लगेगी।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com