तापसी पन्नू की 'ब्लर' का मोशन पोस्टर जारी, इस दिन इस OTT पर रिलीज होगी फिल्म

बॉलीवुड की दिग्गज अभिनेत्री तापसी पन्नू (Taapsee Pannu) की आने वाली फिल्म 'ब्लर' (Blurr) का मोशन पोस्टर रिलीज किया गया है। ये फिल्म सीधे ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होगी।
तापसी पन्नू की 'ब्लर' का मोशन पोस्टर जारी
तापसी पन्नू की 'ब्लर' का मोशन पोस्टर जारीSocial Media
Submitted By :
Sudha Choubey

राज एक्सप्रेस। बॉलीवुड की दिग्गज अभिनेत्री तापसी पन्नू (Taapsee Pannu) अक्सर अपनी आने वाली फिल्मों को लेकर चर्चा में बनी रहती हैं। हाल ही में उनकी आने वाली फिल्म 'ब्लर' (Blurr) का मोशन पोस्टर रिलीज किया गया है। इसके साथ ही मेकर्स ने घोषणा कर दी है कि, यह फिल्म कब और कहां रिलीज की जाएगी। फिल्म तापसी पन्नू की फिल्म ब्लर सीधे ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होगी।

'ब्लर' का मोशन पोस्टर हुआ जारी:

बता दें कि, मेकर्स ने तापसी पन्नू की फिल्म 'ब्लर' का मोशन पोस्टर रिलीज कर दिया है। जी स्टूडियोज और आउटसाइडर्स फिल्म्स और एखेलन प्रोडक्शंस द्वारा निर्मित 'ब्लर' एक साइकोलॉजिकल थ्रिलर है, जिसमें तापसी पन्नू और गुलशन देवैया मुख्य भूमिका में नजर आएंगे।

इस दिन रिलीज होगी फिल्म:

अभिनेत्री तापसी पन्नू ने अपने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर फिल्म 'ब्लर' के मोशन पोस्टर को शेयर किया है। इसके साथ ही उन्होंने अपनी इस फिल्म की रिलीज डेट से भी पर्दा उठाया है। बता दें, तापसी की ब्लर अगले महीने 9 दिसंबर को मशहूर ओटीटी प्लेटफॉर्म जी5 ऐप पर रिलीज होगा। तापसी पन्नू ने फिल्म का मोशन पोस्टर शेयर करते हुए लिखा है, "जो नजर आता है उससे कहीं अधिक हमेशा रहता है।"

फिल्म 'ब्लर' की कहानी:

अजय बहल और पवन सोनी द्वारा लिखित 'ब्लर' की कहानी एक महिला के इर्द-गिर्द घूमती है और उसके संघर्षों का अनुसरण करती है। फिल्म में तापसी पन्नू गायत्री का किरदार निभा रही हैं, जो अपनी जुड़वां बहन की मौत की जांच करने की कोशिश करते हुए धीरे-धीरे अपनी दृष्टि खो रही है। फिल्म में एक्टिंग करने के साथ-साथ तापसी एक निर्माता के रूप में भी काम कर रही हैं।

इस फिल्म का हिंदी रीमेक है फिल्म:

आपको बता दें कि, तापसी पन्नू की 'ब्लर' (Blur) स्पेनिश हॉरर थ्रिलर 'जूलियाज आइज' का हिंदी रीमेक है। साल 2010 में आई इस स्पेनिश फिल्म में दो जुड़वा बहनों की कहानी को दिखाया गया था। इस फिल्म में तापसी के साथ एक्टर गुलशन दवैया भी लीड रोल में नजर आ सकते हैं।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.co