रिव्यू - बच्चे और बकरी के बॉन्ड को दर्शाती है फिल्म पिटर

इस हफ्ते बॉक्स ऑफिस पर एक्ट्रेस ऋचा चड्ढा स्टारर फिल्म मैडम चीफ मिनिस्टर के अलावा मराठी फिल्म पिटर भी रिलीज हो रही है। चलिए जानते हैं कैसी है फिल्म।
रिव्यू - बच्चे और बकरी के बॉन्ड को दर्शाती है फिल्म पिटर
रिव्यू - बच्चे और बकरी के बॉन्ड को दर्शाती है फिल्म पिटरPankaj Pandey

फिल्म - पिटर

स्टारकास्ट - प्रेम बोराडे, मनीषा भोर, अमोल पंसारे, विनीता संचेती और सिद्धेश्वर सिद्धेश

डायरेक्टर - अमोल अरविंद भावे

प्रोड्यूसर - दीपांकर रामटेके, रोहनदीप सिंह

रेटिंग - 3 स्टार

राज एक्सप्रेस। इस हफ्ते बॉक्स ऑफिस पर एक्ट्रेस ऋचा चड्ढा स्टारर फिल्म मैडम चीफ मिनिस्टर के अलावा मराठी फिल्म पिटर भी रिलीज हो रही है। चलिए जानते हैं कैसी है फिल्म।

स्टोरी :

धन्या के चाचा-चाची की शादी को पांच साल से भी ज्यादा का वक्त हो गया है लेकिन धन्या के चाचा-चाची को संतान नहीं हो रही है। एक बाबा धन्या के दादा को सलाह देते हैं कि देवता को बकरी की बलि चढ़ाओ तो जल्द ही खुशखबरी मिल जाएगी। गांव में बलि के लिए बकरे की तलाश होती है, मगर किन्हीं कारणों से गांव बकरों से खाली है। आस-पास के चार गांव में भी बकरे नहीं मिलते हैं, तब उन्हें गांव में एक मेमना नजर आता है, जिसकी मां सांप के काटने से मर चुकी है। बलि चढ़ाने के लिए यह मेमना बहुत छोटा है। इसलिए परिवार उसे पाल लेता है। धन्या मेमने का नाम पिटर रखता है और धीरे-धीरे मेमने के साथ उसका दिल लग जाता है। धन्या-पिटर साथ खेलने और बढ़ने लगते हैं। फिर एक दिन अचानक पिटर की बलि चढ़ जाती है और धन्या शॉक में चला जाता है। धन्या खाना-पीना छोड़ देता है और अपने दोस्तों के साथ खेलना भी बंद कर देता है। अब क्या धन्या फिर से पहले की तरह कभी हो पाएगा। यह जानने के लिए आपको फिल्म देखनी होगी।

डायरेक्शन :

फिल्म को डायरेक्ट अमोल अरविंद भावे ने किया है। उनका डायरेक्शन कमाल का है। फिल्म का सब्जेक्ट बढ़िया है और वो सब्जेक्ट के साथ काफी हद तक इन्साफ करने में सफल भी हुए हैं। फिल्म का स्क्रीनप्ले ठीक है और एडिटिंग भी बढ़िया है। फिल्म की सिनेमेटोग्राफी भी ठीक है और फिल्म का संगीत कहानी को आगे बढ़ाता है।

परफॉर्मेंस :

परफॉर्मेंस की बात करें तो फिल्म के सभी कलाकारों ने लाजवाब काम किया है। खासतौर पर फिल्म में धन्या का किरदार निभाने वाले प्रेम बोराडे ने बेहतरीन काम किया है। इसके अलावा मनीषा भोर, अमोल पंसारे, विनीता संचेती और सिद्धेश्वर सिद्धेश का भी काम सराहनीय है।

क्यों देखें :

फिल्म पिटर एक बच्चे और बकरी के बीच भावनात्मक संबंध की कहानी है जिसे फिल्म के डायरेक्टर ने बखूबी दर्शाया है। इसके अलावा डायरेक्टर ने फिल्म के माध्यम से अंधविश्वास पर भी कड़ा प्रहार किया है और बताया है कि भले ही हम इक्कीसवीं सदी में जी रहे हैं लेकिन आज भी कुछ तबके के लोग भगवान पर विश्वास नहीं बल्कि अंधविश्वास करते हैं। अगर आपको एक बच्चे और बकरी के बीच का भावनात्मक प्यार देखना है तो आप यह फिल्म देख सकते हैं।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com