मृणाल ठाकुर और ईशान खट्टर की फिल्म 'पिप्पा' इस दिन होगी रिलीज, सामने आया नया पोस्टर

बॉलीवुड अभिनेता ईशान खट्टर (Ishaan Khattar) और मृणाल ठाकुर (Mrunal Thakur) जल्द ही फिल्म 'पिप्पा' (Pippa) में नजर आने वाले हैं। फिल्म के रिलीज डेट की घोषणा कर दी गई है।
Mrunal Thakur and Ishaan Khattar film Pippa will be released on this day
Mrunal Thakur and Ishaan Khattar film Pippa will be released on this daySocial Media

बॉलीवुड अभिनेता ईशान खट्टर (Ishaan Khattar) और मृणाल ठाकुर (Mrunal Thakur) जल्द ही फिल्म 'पिप्पा' (Pippa) में नजर आने वाले हैं। फिल्म की काफी समय से चर्चा हो रही है, इसके साथ ही फैंस इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहें हैं। अब हाल ही में मेकर्स ने इस फिल्म की रिलीज डेट की जानकारी दी है। फिल्म की रिलीज डेट की घोषणा विजय दिवस के खास मौके पर की गयी है।

कब रिलीज होगी फिल्म:

बता दें कि, फ‍िल्‍म Airlift के डायरेक्‍टर राजा कृष्‍णा के न‍िर्देशन में बनने वाली 'पिप्‍पा' 9 दिसंबर 2022 को रिलीज होगी। भारतीय सेना के शौर्य, साहस और बलिदान को प्रदर्शित करने वाले ये फ‍िल्‍म अमृतसर, पश्चिम बंगाल, अहमदनगर और मुंबई में शूट की जा रही है। इस फिल्म में ऑस्कर विजेता ए आर रहमान का म्यूजिक होगा।

ईशान खट्टर ने शेयर किया पोस्ट:

बॉलीवुड अभिनेता ईशान खट्टर ने अपने सोशल मीडिया पर फिल्म का पोस्टर शेयर करते हुए फिल्म के रिलीज डेट की घोषणा की है। ईशान खट्टर ने अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर करते हुए लिखा है, "विजय दिवस की 50वीं वर्षगांठ पर हम 1971 में बांग्लादेश को आजाद कराने के लिए लड़ने वाले भारतीय सैनिकों की बहादुरी को सलाम करते हैं। 'पिप्पा' 9 दिसंबर 2022 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।"

सितंबर में शुरू हुई थी शूटिंग:

आपको बता दें कि, इस फिल्म की शूटिंग सितंबर 2021 में शुरू हुई थी। ईशान खट्टर फिल्म में ब्रिगेडियर बलराम सिंह मेहता का रोल कर रहे हैं, जो 45वें कैवलरी टैंक स्कवाड्रन का हिस्सा रह चुके हैं। बिग्रेडियर मेहता ने 1971 में अपने भाई-बहनों के साथ भारत पाकिस्तान के युद्ध में मोर्चा संभाला था।

'द बर्निंग चाफीस' पर आधारित है फिल्म:

बता दें कि, फिल्म की शूटिंग शुरू हो चुकी है। यह फिल्म युद्ध के दिग्गज ब्रिगेडियर बलराम सिंह मेहता की किताब 'द बर्निंग चाफीस' पर आधारित है। फिल्म की शूटिंग शुरू करने के लिए प्रोडक्शन हाउस ने वास्तविक जीवन के ब्रिगेडियर मेहता को उद्घाटन स्लेट क्लैप प्रदान करने के लिए आमंत्रित किया गया था। फिल्म में मृणाल ठाकुर, प्रियांशु पेन्युली और सोनी राजदान मुख्य भूमिका में हैं। फिल्म को एयरलिफ्ट के निदेर्शक राजा कृष्ण मेनन निर्देशित करेंगे।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com