Mystery of the Tattoo Review : ठीक-ठाक थ्रिलर फिल्म है मिस्ट्री ऑफ द टैटू
मिस्ट्री ऑफ द टैटू(3 / 5)
स्टार कास्ट - डेजी शाह, रोहित राज
डायरेक्टर - कलाइरसी साथप्पन
प्रोड्यूसर - कशिश खान, अनुश्री शाह, गजीनाथ जयकुमार
स्टोरी
फिल्म की कहानी लंदन में रह रही आत्मिका (डेजी शाह) की है जो कि एक टैटू थेरपिस्ट है। एक दिन अचानक मर्डर के सिलसिले में पुलिस आत्मिका से मदद लेती है और आत्मिका बॉडी के ऊपर प्रिंटेड टैटू को देखकर बताती है कि जल्द ही एक और मर्डर होगा और होता भी यही है। अब पुलिस को लगने लगता है कि आत्मिका उनकी केस में मदद कर सकती है। इसी बीच आत्मिका पर कोई अटैक करता है। कहानी आगे बढ़ती है और आत्मिका की मुलाकात लॉयर विक्रन (रोहित राज) से होती है और पहली ही मुलाकात से आत्मिका विक्रन को पसंद करने लगती है। अब शहर में हो रहे लगातार मर्डर के पीछे कौन है और मर्डर किए गए लोगों की बॉडी पर बने टैटू का क्या राज है। इसके अलावा आत्मिका पर अटैक करने वाले लोग कौन थे। इन सभी सवालों के जवाब आपको फिल्म देखने के बाद पता चलेंगे।
डायरेक्शन
फिल्म को डायरेक्ट कलाइरसी साथप्पन ने किया है और उनका डायरेक्शन ठीक है। फिल्म की स्टोरी में दम नहीं है और फिल्म का स्क्रीनप्ले थोड़ा कंफ्यूजिंग है इसलिए आपको यह फिल्म ध्यान से देखनी होगी वरना आपको फिल्म समझ ही नहीं आएगी। फिल्म की सिनेमेटोग्राफी बढ़िया है, फिल्म में लंदन के लोकेशंस को काफी खूबसूरती से दिखाया गया है। फिल्म की एडिटिंग और भी अच्छी की जा सकती थी। फिल्म का म्यूजिक और बैकग्राउंड म्यूजिक दोनों ही औसत है।
परफॉर्मेंस
परफॉर्मेंस के तौर पर देखा जाए तो फिल्म की एक्ट्रेस डेजी शाह का काम सराहनीय है। उन्होंने अपने किरदार को अच्छे से प्ले किया है। न्यू कमर रोहित राज ने भी अच्छा काम किया है। उनकी परफॉर्मेंस देखकर बिलकुल नहीं लगता कि यह उनकी पहली फिल्म है। मनोज जोशी जैसे बेहतरीन एक्टर को फिल्म में वेस्ट किया गया है। अमीषा पटेल और अर्जुन रामपाल का कैमियो फिल्म को सपोर्ट करता है। फिल्म के बाकी कलाकारों का काम औसत दर्जे का है।
क्यों देखें
क्राइम सस्पेंस थ्रिलर मिस्ट्री ऑफ द टैटू एक ठीक-ठाक फिल्म है। फिल्म थ्रिलर और सस्पेंस एक हद तक बरकरार रखती है लेकिन अगर फिल्म की स्टोरी में दम होता तो शायद फिल्म एक अच्छी थ्रिलर बन सकती थी। इसलिए अगर आप थ्रिल से भरी हुई फिल्में देखना पसंद करते हैं तो यह फिल्म आपके लिए है।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस यूट्यूब चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। यूट्यूब पर @RajExpressHindi के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।