प्यार है तो है का टाइटल ट्रैक आ रहा है लोगों को पसंद
हाइलाइट्स :
'प्यार है तो है' के रूह को छूने वाले सॉन्ग को अरमान मलिक और पलक मुच्छाल ने गाया है।
करण हरिहरन और पाणी कश्यप की जादुई केमेस्ट्री देखने को मिलेगी।
फिल्म प्यार है तो है जल्द ही सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
राज एक्सप्रेस। सिंगर हरिहरन के बेटे करन हरिहरन जल्द ही फिल्म प्यार है तो है के जरिए बॉलीवुड में आगाज करने जा रहे हैं। फिल्म में करन के अपोजिट एक्ट्रेस पाणी कश्यप नजर आएंगी और वो भी इस फिल्म के जरिए डेब्यू करने जा रही हैं।
मेकर्स ने फिल्म का टाइटल ट्रैक रिलीज किया है और उसे दर्शकों से भरपूर प्यार मिल रहा है। टाइटल ट्रैक 'प्यार है तो है' के रूह को छूने वाले सॉन्ग को अरमान मलिक और पलक मुच्छाल ने बड़े ही अनूठे अंदाज में गाया है।
अरमान मलिक ने इस सॉन्ग को बड़ी ही मुधर आवाज में और पूरी शिद्दत के साथ गाया है। 'प्यार है तो है' के टाइटल ट्रैक के जरिए अरमान मलिक ने एक बार फिर से यह साबित कर दिया है कि हिंदी सिनेमा की नई पीढ़ी की आवाजों में क्यों उन्हें श्रेष्ठ गायक के तौर पर पहचाना जाता है। पलक मुच्छाल ने भी अपनी रूहानी आवाज से इस गीत में चार चांद लगा दिए हैं। अपनी दिलकश आवाज और भावनाओं की गहराई से पलक मुच्छाल ने इस रोमांटिक गाने को जिस अंदाज में अरमान मलिक के साथ गाया है, उससे यकीनन यह टाइटल ट्रैक काफी निखरकर सामने आया है।
टाइटल ट्रैक में करण हरिहरन और पाणी कश्यप की जादुई केमेस्ट्री देखने को मिलेगी। इस गीत को उत्तराखंड के खूबसूरत लोकेशन में फिल्माया गया है। इस सॉन्ग को 'अल्ट्रा म्यूज़िक' पर सुना जा सकता है। इस गीत को अनीक ने संगीतबद्ध किया है तो वहीं इसे धीरज कुमार ने लिखा है। दोनों की जुगलबंदी ने एक बेहद दिलकश गाने को जन्म दिया है जिसे अपने सुरों से अरमान मलिक और पलक मुच्छाल ने बढ़ी ही खूबसूरती के साथ सजाया है। इस गाने में प्रेम और विरह की झलक महसूस की जा सकती है जबकि गाने में मौजूद आत्मीयता के तत्व श्रोताओं के दिलों को छू लेगी और उन्हें एक अविस्मरणीय गाना सुनने का भरपूर एहसास कराएगी।
श्री तारा सिने विजन प्राइवेट लिमिटेड के बैनर तले बनी यह फिल्म बड़े पर्दे पर एक सुखद आत्मीय अनुभव का वादा करती है। फिल्म का निर्माण संजीव कुमार और रणधीर कुमार द्वारा किया गया है, सह-निर्माता के रूप में सुनीता राडिया और अरुण त्यागी हैं। बता दें कि फिल्म प्यार है तो है जल्द ही सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस यूट्यूब चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। यूट्यूब पर @RajExpressHindi के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।