'आदिपुरुष' के खिलाफ नई याचिका दायर कर की स्टे की मांग
'आदिपुरुष' के खिलाफ नई याचिका दायर कर की स्टे की मांगSocial Media

फिल्म 'आदिपुरुष' के खिलाफ नई याचिका दायर कर की स्टे की मांग, जानिए क्या है मामला

फिल्म 'आदिपुरुष' (Adipurush) का टीजर जब से रिलीज हुआ है, तब से विवादों में घिरा है। इसी बीच दिल्ली की एक अदालत में फिल्म 'आदिपुरुष' की रिलीज पर रोक लगाने की मांग वाली याचिका दायर की गई है।

राज एक्सप्रेस। निर्देशक ओम राउत (Om Raut) की फिल्म 'आदिपुरुष' (Adipurush) का टीजर जब से रिलीज हुआ है, तब से विवाद शुरू हो गया है। टीजर के जारी होने के बाद से ही फिल्म निर्माताओं को पहले आलोचना, फिर ट्रोलिंग और अब फिल्म पर रोक लगाने वाली याचिका का सामना करना पड़ रहा है। इसी बीच खबर आई है कि, दिल्ली की एक अदालत में फिल्म 'आदिपुरुष' की रिलीज पर रोक लगाने की मांग वाली याचिका दायर की गई है।

मिली जानकारी के अनुसार, दिल्ली की एक अदालत में फिल्म आदिपुरुष की रिलीज पर रोक लगाने की मांग वाली एक याचिका दायर की गई है। याचिका में आरोप लगाया गया है कि, भगवान राम और हनुमान को चमड़े की पट्टियां पहने एक अनुचित और गलत चित्रण में दिखाया गया है। यह भी कहा जा रहा है कि, फिल्म में रावण को गलत तरह से दिखाया गया है।

बता दें कि, इस मामले को लेकर अधिवक्ता राज गौरव ने भूषण कुमार और ओम राउत के खिलाफ याचिका दायर की है। इस पर सोमवार को तीस हजारी कोर्ट के सीनियर सिविल जज अभिषेक कुमार के सामने सुनवाई होगी। आरोपों के मुताबिक, फिल्म में पात्रों के चित्रण ने आवेदक और सबकी धार्मिक भावनाओं को आहत किया है।

दायर की गई याचिका में कहा गया है कि, "भगवान राम को एक हत्या की होड़ में गुस्से में दिखाया गया है। निर्माता के यूट्यूब पेज पर अपलोड किए गए टीजर में भगवान हनुमान और भगवान राम को भी चमड़े की चीजें पहने दिखाया गया है।"

फिल्म के कलाकारों के खिलाफ उत्तर प्रदेश में दर्ज हुई शिकायत:

बताते चलें कि, इससे पहले उत्तर प्रदेश में सैफ अली खान, कृति सेनन अभिनीत फिल्म 'आदिपुरुष' के खिलाफ शिकायत दर्ज हुई थी। लखनऊ में एक वकील ने फिल्म के अभिनेताओं और निर्माताओं के खिलाफ कार्रवाई की मांग करते हुए, अदालत का दरवाजा खटखटाया था।

जानकारी के मुताबिक, लखनऊ के एक वकील प्रमोद पांडे ने मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट (CJM) के पास सैफ अली खान, प्रभास राघव, कृति सेनन, निर्माता-निर्देशक ओम राउत और भूषण कुमार को एक पक्ष बनाते हुए उनके खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com