विवादों में अक्षय कुमार की लक्ष्मी बॉम्ब, लगा लव जिहाद का प्रचार करने आरोप

अक्षय कुमार की फिल्म 'लक्ष्मी बॉम्ब' विवादों में घिर गई है। सोशल मीडिया पर कुछ लोग यह आरोप लगा रहे हैं कि, इस फिल्म के जरिए लव जिहाद को बढ़ावा दिया जा रहा है।
विवादों में अक्षय कुमार की 'लक्ष्मी बॉम्ब'
विवादों में अक्षय कुमार की 'लक्ष्मी बॉम्ब'Social Media

बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार की आने वाली फिल्म 'लक्ष्मी बॉम्ब' का ट्रेलर हाल ही में कुछ दिनों पहले रिलीज किया गया था। इस ट्रेलर को फैन्स की मिली-जुली प्रतिक्रिया देखने को मिली है। अब यह फिल्म सोशल मीडिया पर एक बार फिर विवादों के घेरे में आ गई है। दरअसल, सोशल मीडिया पर कुछ लोग यह आरोप लगा रहे हैं कि, इस फिल्म के जरिए लव जिहाद को बढ़ावा दिया जा रहा है। अक्षय के खिलाफ ट्विटर पर #ShameOnAkshayKumar ट्रेंड हुआ। राघव लॉरेंस के निर्देशन में बनी इस फिल्म में अक्षय आसिफ के किरदार में हैं, जो हिंदू लड़की प्रिया (कियारा आडवाणी) से शादी करता है।

इस वजह से हो रही है बायकॉट की मांग:

बता दें कि, 'लक्ष्मी बॉम्ब' में अक्षय कुमार के किरदार का नाम आसिफ बताया जा रहा है, जबकि इसमें कियारा आडवाणी का किरदार का नाम प्रिया होगा। इसके अलावा लोगों को फिल्म के नाम से भी आपत्ति है। दरअसल, 'लक्ष्मी बॉम्ब' फिल्म एक ऐसे लड़के की कहानी है जिस पर रुहानी साया आता है, तो वो लड़की की तरह बर्ताव करने लगता है। फिल्म का विरोध करने वाले लोग इसके टाइटल में लक्ष्मी शब्द इस्तेमाल किए जाने पर भी आपत्ति जता रहे हैं। उनका कहना है कि, दीपावली पर रिलीज होने वाली फिल्म माता लक्ष्मी के नाम का गलत इस्तेमाल कर रही है और लव जिहाद को प्रमोट कर रही है।

यूजर ने किया ट्वीट:

एक सोशल मीडिया यूजर ने अपने ट्वीट में लिखा, "फिल्म लक्ष्मी बॉम्ब में अक्षय कुमार का नाम आसिफ रखा गया है और लड़की का नाम पूजा है, जिसकी हम इजाजत नहीं देते। फिल्म का नाम 'लक्ष्मी बॉम्ब' देकर आप क्या संदेश देना चाहते हैं? तुम हमारे धर्म का मजाक बनाते रहोगे और हम तुम्हें माफ कर देंगे?"

एक अन्य ट्विटर यूजर ने लिखा है, "मुझे यह भरोसा नहीं होता कि, अक्षय कुमार भी बॉलीवुड के जोकरों में शामिल हैं। मैं सोचता था कि, वे दूसरों से अलग हैं। अब लव जिहाद को बढ़ावा दे रहे हैं। प्लीज #BoycottLaxmiBomb, #ShaneOnAkshayKumar को री-ट्वीट करें।"

एक ट्विटर यूजर ने लिखा है, "क्या आप 'लक्ष्मी बॉम्ब' का नाम 'सलमा बॉम्ब' रख सकते हैं? नकली देशभक्त अक्षय कुमार।"

#WeLoveUAkshayKumar भी करने लगा ट्रेंड:

सोशल मीडिया पर एक तरफ जहां #ShameOnUAkshayKumar ट्रेंड कर रहा है, तो जवाब में काफी तेजी से हैश टैग #WeLoveUAkshayKumar भी ट्रेंड करने लगा। विंदु दारा सिंह ने इस हैश टैग पर ट्वीट करते हुए लिखा, "कोई शक? जाहिर तौर पर 'लक्ष्मी बॉम्ब' का फर्स्ट डे, फर्स्ट शो देखेंगे, क्योंकि #WeLoveUAkshayKumar."

बता दें कि, अक्षय कुमार की फिल्म 'लक्ष्मी बॉम्ब' भारत में सिर्फ 24 घंटे में 70 मिलियन व्यूज के साथ सबसे ज्यादा देखा जाने वाला फिल्म ट्रेलर साबित हुआ था। इस फिल्म में अक्षय कुमार और कियारा आडवाणी मुख्य भूमिका में नजर आएंगे। पहले यह फिल्म इसी साल मई में रिलीज होने वाली थी, लेकिन कोरोना और लॉकडाउन के कारण लक्ष्मी बम की रिलीज डेट टाल दी गई। 'लक्ष्मी बॉम्ब' हिंदी भाषा आधारित हॉरर कॉमेडी फिल्म है, जिसे साउथ के एक्टर राघव लॉरेंस ने डायरेक्ट किया है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com