'हाथी मेरे साथी' का ट्रेलर रिलीज, हाथियों के लिए लड़ते दिखे राणा दग्गुबाती

राणा दग्गुबाती और पुलकित सम्राट की फिल्म 'हाथी मेरे साथी' काफी समय से चर्चा में है। इस फिल्म का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है। यह फिल्म 26 मार्च 2021 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
'हाथी मेरे साथी' का ट्रेलर रिलीज
'हाथी मेरे साथी' का ट्रेलर रिलीजSudha Choubey - RE

राणा दग्गुबाती और पुलकित सम्राट की फिल्म 'हाथी मेरे साथी' काफी समय से चर्चा में है। फैंस इस फिल्म का काफी समय से इंतजार कर रहें हैं। बीते दिन फिल्म के नए पोस्टर के साथ रिलीज डेट की घोषणा की गई थी। अब इस फिल्म का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है। ट्रेलर बहुत ही दमदार है, हमेशा की तरह इंसान अपने फायदे के लिए जंगल और जानवरों को नुकसान पहुंचाता हुआ दिखाया गया है।

बता दें कि, बीते दिन 3 मार्च को 'वर्ल्ड वाइल्डलाइफ डे' के मौके पर फिल्म निर्माताओं ने राणा दग्गुबाती, प्रभु सोलोमन, विष्णु विशाल, श्रीया पिलगाँवकर और ज़ोया हुसैन की उपस्थिति में क्रमशः चेन्नई और हैदराबाद में त्रिभाषी फिल्म का बहुप्रतीक्षित तमिल और तेलुगु ट्रेलर रिलीज़ कर दिया है और अब, टीम ने एक वर्चुअल प्रेस कॉन्फ्रेंस में फिल्म का हिंदी वर्जन 'हाथी मेरे साथी' का ट्रेलर जारी कर दिया है।

फिल्म की कहानी:

'हाथी मेरे साथी' एक ऐसे आदमी (राणा दग्गुबाती) की कहानी है, जो इकोसिस्टम की रक्षा करते हुए अपनी पूरी ज़िंदगी जंगल में बिताता है। लेकिन एक दिन कुछ बिजनेसमैन और नेता की नज़र उस जंगल पर पड़ती है और वो वहां 70 किलोमीटर की एक दीवार खड़ी कर देते हैं। इसके बाद यहां से शुरू होती है, जंगल और हाथियों को बचाने की लड़ाई। जिसमें राणा दग्गुबाती का साथ देते हैं, पुलकित सम्राट और ज़ोया हुसैन। ये फिल्म एक आदमी और एक हाथी के बीच रिश्ते की एक अंतहीन कहानी है।

ये कलाकार आएंगे नजर:

इरोस इंटरनेशनल द्वारा निर्मित इस फिल्म 'हाथी मेरे साथी' को प्रभु सोलोमन ने निर्देशित किया है। फिल्म में पुलकित सम्राट, श्रेया पिलगांवकर और जोया हुसैन जैसे कलाकार मुख्य भूमिका में नजर आएंगे। अभिनेता पुलकित सम्राट का किरदार तमिल और तेलुगु वर्जन में विष्णु विशाल ने निभाया है। फिल्म में राणा दग्गुबाती का नाम बनदेव है। यह फिल्म तीन भाषाओं हिन्दी, तमिल और तेलुगु में बनी है। हिन्दी में 'हाथी मेरे साथी', तमिल में 'कादान' और तेलुगु में 'अरन्या' के नाम से यह सिनेमाघरों में लगेगी।

कब रिलीज होगी फिल्म:

आपको बता दें कि, राणा दग्गुबाती के लिए तीसरी हिंदी भाषा फिल्म होगी। इससे पहले वो ‘बाहुबली’ ‘द गाजी अटैक’ में नज़र आ चुके हैं। फ़िल्म पहले 2 अप्रैल 2020 को रिलीज़ होने वाली थी, मगर कोरोना वायरस पैनडेमिक की वजह से डिले हो गयी। इसके बाद इसे 15 जनवरी को रिलीज़ करने की घोषणा हुई, मगर आख़िरकार 26 मार्च को सिनेमाघरों में पहुंचेगी।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com