'हाथी मेरे साथी' की रिलीज डेट टली, कोरोना वायरस के बढ़ते मामले हैं वजह

हाल ही में खबर आई है कि, राणा दग्गुबाती की फिल्म 'हाथी मेरे साथी' की रिलीज को पोस्‍टपोन कर दिया गया है। इसे लेकर मेकर्स की तरफ से आधिकारिक बयान भी जारी किया गया है।
'हाथी मेरे साथी' की रिलीज डेट टली
'हाथी मेरे साथी' की रिलीज डेट टलीSocial Media

देश के कुछ राज्यों में कोविड-19 मामलों के बढ़ने का असर फिल्म इंडस्ट्री पर दिखना शुरू हो गया है। कुछ राज्‍यों में लॉकडाउन के हालात हैं, तो कुछ राज्‍यों में लॉकडाउन लगा भी दिया गया है। ऐसे में फिल्‍मों की रिलीज डेट फिर से टलने लगी है। हाल ही में खबर आई है कि, राणा दग्गुबाती की फिल्म 'हाथी मेरे साथी' की रिलीज को पोस्‍टपोन कर दिया गया है। इसे लेकर मेकर्स की तरफ से आधिकारिक बयान भी जारी किया गया है।

मेकर्स ने जारी किया बयान:

इरोज इंटरनेशनल की ओर से जारी बयान में कहा गया, "प्रिय दर्शकों, यह खबर बताते हुए हमें दर्द हो रहा है, लेकिन हिंदी मार्केट में कोविड-19 की स्‍थिति को देखते हुए हाथी मेरे साथी की टीम ने फिल्‍म की रिलीज को होल्‍ड करने का फैसला लिया है। आगे के डिवेलपमेंट पर हम आपको अपडेट करेंगे। हालांकि, हम 'अरन्या' और 'कादान' को साउथ मार्केट में तय तारीख 26 मार्च को रिलीज करेंगे।" बता दें, 'अरन्या' और 'कादान' फिल्‍म के तेलुगू और तमिल वर्जन हैं।

हिंदी वर्ज़न को किया गया पोस्‍टपोन:

बता दें, हाथी मेरे साथ 26 मार्च को रिलीज़ होने वाली थी। हालांकि, फिल्म के तेलुगू और तमिल वर्ज़न 26 मार्च को ही सिनेमाघरों में आ रहे हैं। तेलुगू में फिल्म अरन्या और तमिल में कादान नाम से रिलीज़ हो रही है। हिंदी वर्ज़न को टालने के पीछे बड़ी वजह महाराष्ट्र में कोविड-19 मामलों की चिंताजनक स्थिति है, जिसकी वजह से राज्य सरकार ने कुछ सख़्त क़दम उठाए हैं।

फिल्म की कहानी:

फिल्म 'हाथी मेरे साथी' एक ऐसी कहानी है, जो एक आदमी (राणा दग्गुबाती) के बारे में पता लगाती है, जो इकोसिस्टम की रक्षा करते हुए अपना अधिकांश जीवन जंगल में बिताता है। यह एक आदमी और एक हाथी के बीच रिश्ते की एक अंतहीन कहानी है, जिसका दर्शकों को बेसब्री से इंतजार है। राणा के लिए यह एक हैट्रिक होगी, क्योंकि बहुप्रशंसित 'बाहुबली' सीरीज की दोनों फिल्मों और 'द गाजी अटैक' के बाद 'हाथी मेरे साथी' उनकी तीसरी त्रिभाषी फिल्म है।

ये कलाकार आएंगे नजर:

इरोस इंटरनेशनल द्वारा निर्मित इस फिल्म 'हाथी मेरे साथी' को प्रभु सोलोमन ने निर्देशित किया है। फिल्म में पुलकित सम्राट, श्रेया पिलगांवकर और जोया हुसैन जैसे कलाकार मुख्य भूमिका में नजर आएंगे। अभिनेता पुलकित सम्राट का किरदार तमिल और तेलुगू वर्जन में विष्णु विशाल ने निभाया है। फिल्म में राणा दग्गुबाती का नाम बनदेव है। यह फिल्म तीन भाषाओं हिन्दी, तमिल और तेलुगू में बनी है। हिन्दी में 'हाथी मेरे साथी', तमिल में 'कादान' और तेलुगू में 'अरन्या' के नाम से यह सिनेमाघरों में लगेगी।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.co