Raundal Review
Raundal ReviewRaj Express

Raundal Review : अन्याय के खिलाफ लड़ाई को दर्शाती है फिल्म रौंदल

मराठी सिनेमा जगत के एंग्री यंग मैन एक्टर भाऊ साहेब शिंदे स्टारर फिल्म रौंदल आज सिनेमाघरों में दस्तक दे चुकी है। चलिए आपको बताते हैं, कैसी है फिल्म।
रौंदल(3 / 5)

स्टार कास्ट - भाऊ साहेब शिंदे, नेहा सोनवणे

डायरेक्टर - गजानन नाना पडोल

प्रोड्यूसर - बालासाहेब शिंदे, डॉ. पुरषोत्तम भापकर, प्रमोद चौधरी

स्टोरी :

फिल्म की कहानी शिवा जाधव (भाऊ साहेब शिंदे) की है जो कि आर्मी ज्वाइन कर देश की सेवा करना चाहता है लेकिन उस वक्त शिवा के सपने पर पानी फिर जाता है, जब वो भर्ती के दौरान हो रही दौड़ में अचानक भागते हुए गिर जाता है। शिवा के दादाजी पांडुरंग जाधव (संजय लकड़े) उसे समझाते हैं कि वो अब खेती करने में अपना मन लगाए। शिवा खेती करने लगता है, इसी बीच एक दिन चीनी कारखाने के ओनर विक्रम अन्ना (शिवराज वाल्वकर) का बेटा बिट्टू (यशराज डिंबले) शिवा के पिता गुलाबराव जाधव (गणेश देशमुख) का गन्ने से भरा हुआ ट्रक नहीं लेता है और शिवा के पिता की बहुत बेइज्जती करता है। जब शिवा को इस बारे में पता चलता है तो वो बिट्टू की पिटाई कर देता है। कहानी में ट्विस्ट तब आता है, जब गन्नों की बिक्री न होने से हताश शिवा के पिता की मौत हो जाती है। अब आगे क्या होगा और क्या शिवा अपने पिता की मौत का बदला ले पाएगा। इन सभी सवालों के जवाब आपको फिल्म देखने के बाद पता चलेंगे।

डायरेक्शन :

फिल्म को डायरेक्ट गजानन नाना पडोल ने किया है और उनका डायरेक्शन ठीक है। फिल्म का स्क्रीनप्ले ठीक है और सिनेमेटोग्राफी अच्छी है। फिल्म का म्यूजिक लाजवाब है और फिल्म के सभी गाने सुनने में अच्छे लगते हैं। फिल्म का डायलॉग और बैकग्राउंड म्यूजिक भी बेहतरीन है। फिल्म की सबसे बड़ी कमी यह है कि फिल्म मेन मुद्दे पर आने में समय लगाती है जिससे कि फिल्म की लंबाई ज्यादा हो गई है।

परफॉर्मेंस :

परफॉर्मेंस की बात की जाए तो भाऊ साहेब शिंदे ने बेहतरीन काम किया है। फिल्म में उनका एक्शन काफी दमदार है। पहली फिल्म होते हुए भी नेहा सोनवणे ने बहुत बढ़िया काम किया है। भाऊ साहेब शिंदे और नेहा सोनवणे के बीच की केमेस्ट्री फिल्म में लाजवाब दिख रही है। संजय लकड़े और यशराज डिंबले ने बढ़िया काम किया है। सुरेखा डिंबले और गणेश देशमुख ने शिवा के माता पिता के किरदार को अच्छे से निभाया है। सागर लोखंडे और शिवराज वाल्वकर ने भी सराहनीय काम किया है।

क्यों देखें :

रौंदल एक ऐसी फिल्म है, जिसमें आपको रोमांस, एक्शन, इमोशन और ड्रामा सब कुछ एक साथ देखने को मिलेगा। फिल्म में अन्याय के खिलाफ एक युवा की लड़ाई को दिखाया गया है। इसके अलावा किस तरह चीनी कारखाने में आज भी किसानों का शोषण हो रहा है, उसे बखूबी फिल्म में दिखाया गया है इसलिए यह फिल्म जरूर देखने जाएं।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com