तापसी पन्नू की फिल्म 'शाबाश मिट्ठू' की रिलीज डेट की घोषणा, जानें कब होगी रिलीज

बॉलीवुड अभिनेत्री तापसी पन्नू (Taapsee Pannu) की फिल्म 'शाबाश मिट्ठू' (Shabaash Mithu) की रिलीज डेट कि घोषणा कर दी है। फिल्म 'शाबाश मिट्ठू' 15 जुलाई 2022 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
तापसी पन्नू की फिल्म 'शाबाश मिट्ठू' की रिलीज डेट की घोषणा
तापसी पन्नू की फिल्म 'शाबाश मिट्ठू' की रिलीज डेट की घोषणाSocial Media

राज एक्सप्रेस। बॉलीवुड अभिनेत्री तापसी पन्नू (Taapsee Pannu) अपनी फिल्मों को लेकर अक्सर चर्चाओं में बनी रहती हैं। उन्होंने अपने करियर में एक से बढ़कर एक कई बड़ी फिल्में की है, जिसे दर्शकों ने सराहा है। फैंस उनकी एक्टिंग को काफी पसंद करते हैं। तापसी पन्नू की आने वाली फिल्मों में 'शाबाश मिट्ठू' (Shabaash Mithu) भी शामिल है। फैंस इस फिल्म का काफी समय से इंतजार कर रहें हैं। यह फिल्म क्रिकेटर मिताली राज (Mithali Raj) की बायोपिक पर आधारित है। इसी बीच फिल्म 'शाबाश मिट्ठू' के रिलीज डेट की घोषणा कर दी गई है।

तापसी ने दी फिल्म की रिलीज डेट की जानकारी:

तापसी पन्नू ने अपने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर अपनी फिल्म 'शाबाश मिट्ठू' के रिलीज डेट की घोषणा की है। उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर फिल्म का नया पोस्टर शेयर किया है। उन्होंने पोस्टर शेयर करते हुए लिखा है, "एक सपने और उसे साकार करने की योजना वाली लड़की से ज्यादा शक्तिशाली कुछ नहीं है! यह एक ऐसी लड़की की कहानी है, जिसने इस "जेंटलमैन गेम" में बल्ले से अपने सपने का पीछा किया। 'शाबाश मिट्ठू' 15 जुलाई 2022 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।"

फिल्म की कहानी:

वहीं, अगर फिल्म की कहानी की बात करें, तो यह एक ऐसी एक लड़की की कहानी है, जो इस जेंटलमैन गेम में बैट के साथ अपने सपने को पूरा करती है। 'शाबाश मिट्ठू' 15 जुलाई 2022 को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है। फैंस इस फिल्म का इंतजार बेसब्री के साथ कर रहे हैं।

मिताली राज की जिंदगी पर आधारित है फिल्म:

बता दें कि, फिल्म की कहानी भारतीय महिला वनडे क्रिकेट टीम की कप्तान मिताली दोराई राज की जिंदगी पर आधारित है। फिल्म में अभिनेत्री तापसी पन्नू भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कैप्टन 'मिताली राज' की भूमिका निभाती हुई नजर आएंगी। इस रोल में खुद को ढालने के लिए तापसी पन्नू ने जमकर मेहनत की है। इस फिल्म का निर्देशन राहुल ढोलकिया कर रहे हैं और इसे प्रिया अवन ने लिखा है। वहीं फिल्म का निर्माण वायकॉम 18 स्टूडियो कर रहा है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.co