प्रभास की फिल्म में सैफ अली खान की एंट्री, इस किरदार में आएंगे नजर

प्रभास इन दिनों अपनी फिल्म 'आदिपुरुष' को लेकर चर्चा में हैं। अब इस फिल्म में सैफ अली खान की भी एंट्री हो गई है। फिल्म में वो लंकेश की भूमिका में नजर आएंगे।
Saif Ali Khan and Prabhas
Saif Ali Khan and PrabhasSocial Media

बाहुबली स्टार प्रभास इन दिनों अपनी फिल्म आदिपुरुष को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। ये फिल्म लगातार सुर्खियों में बनी हुई है। इस फिल्म को 'तानाजी: द अनसंग वॉरियर' के डायरेक्टर ओम राउत डायरेक्ट कर रहे हैं। फिल्म में जहां प्रभास राम की भूमिका में नजर आएंगे, तो वहीं अब फिल्म में लंकेश रावण की भूमिका सैफ अली खान निभाते नजर आएंगे। हाल ही में डायरेक्टर ओम राउत ने अपने सोशल मीडिया के जरिए जानकारी दी है।

करीना कपूर ने शेयर किया पोस्टर:

बताया जा रहा है कि, य‍ह फ‍िल्‍म रामायण की कहानी से प्रेरित है। वहीं बॉलीवुड की बेबो करीना कपूर खान ने आदिपुरुष का नया पोस्‍टर शेयर करते हुए लिखा कि, "मिलिए इतिहास के सबसे हैंडसम विलेन से...माई मैन सैफ अली खान। 'तान्हा जी- द अनसंग वॉरियर' में सैफ अली खान के नकारात्मक किरदार को खूब वाहवाही मिली थी, यही वजह है कि, उन्हें इस फिल्म में भी विलेन का रोल ऑफर किया गया है।"

करीना कपूर ने शेयर किया पोस्टर:

बताया जा रहा है कि, य‍ह फ‍िल्‍म रामायण की कहानी से प्रेरित है। वहीं बॉलीवुड की बेबो करीना कपूर खान ने आदिपुरुष का नया पोस्‍टर शेयर करते हुए लिखा कि, "मिलिए इतिहास के सबसे हैंडसम विलेन से...माई मैन सैफ अली खान। 'तान्हा जी- द अनसंग वॉरियर' में सैफ अली खान के नकारात्मक किरदार को खूब वाहवाही मिली थी, यही वजह है कि, उन्हें इस फिल्म में भी विलेन का रोल ऑफर किया गया है।"

इससे पहले ओम राउत की फिल्म 'तानाजी' में भी सैफ नेगेटिव रोल में नजर आ चुके हैं। फिल्म को एक बड़ी बजट फिल्म बताई जा रही है और इसकी कहानी पूरी तरह से रामायण से प्रेरित होगी। फिल्म का पोस्टर भी काफी सुर्खियां बटोर रहा है।

सैफ अली खान के नाम की घोषणा से पहले प्रभास ने ट्वीट कर लिखा था कि, "7000 साल पहले दुनिया का सबसे बुद्धिमान दानव रहता था। सुबह 7.11 बजे, लेकिन अब रावण के नाम पर खुलासा किया जा चुका है। फिल्म डायरेक्टर ने तो ट्वीट कर इसकी ऑफिशियल जानकारी दी है।"

कई भाषाओं में रिलीज होगी फिल्म:

इससे दो हफ़्ते पहले फिल्म का फ़र्स्ट लुक भी सुबह 7.11 बजे ही शेयर किया गया था। पहले पोस्टर पर बड़ा सा A बना था, जिसमें आदिपुरुष (राम) की छवि प्रमुख रूप से अंकित थी, जबकि हनुमान और रावण जैसी छवियां भी नज़र आ रही थीं। अब अगली सूचना संभवत: सीता के किरदार को लेकर सामने वाली है। रिपोर्ट्स के अनुसार, कीर्ति सुरेश सीता के रोल में दिख सकती हैं। आदिपुरुष हिंदी और तमिल में साथ-साथ शूट की जाएगी, जबकि तमिल, मलयालम और कन्नड़ में डब करके रिलीज़ की जाएगी। फिल्म की शूटिंग 2021 में शुरू होने की सम्भावना है और 2022 में रिलीज़ हो सकती है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.co