विकास दुबे पर बेस्ड फिल्म 'हनक' की शूटिंग 27 नवंबर से होगी शुरू

जिस गुंडे की दहशत से कानपुर क्या पूरा यूपी थर्राता था। जिसके आतंक के खौफ के दायरे में कानून और राजनीति भी नहीं बची। एनकाउंटर में ढेर हुए इस शैतान की कहानी अब दिखेगी बड़े पर्दे पर फिल्म 'हनक' में।
विकास दुबे पर बेस्ड फिल्म 'हनक' की शूटिंग 27 नवंबर से होगी शुरू
विकास दुबे पर बेस्ड फिल्म 'हनक' की शूटिंग 27 नवंबर से होगी शुरूSocial Media

राज एक्सप्रेस। जिस गुंडे की दहशत से कानपुर क्या पूरा यूपी थर्राता था। जिसके आतंक के खौफ के दायरे में कानून और राजनीति भी नहीं बची। एनकाउंटर में ढेर हुए इस शैतान की कहानी अब दिखेगी बड़े पर्दे पर फिल्म 'हनक' में।

मोहन नदार ऑफ प्रोडक्शन हेड क्वार्टर अनलिमिटेड ने 'मैं कानपुर वाला' किताब के राइटस ख़रीद लिए हैं, जिसे राइटर मृदुल कपिल ने लिखा हैं जो गुंडे विकास दुबे की जीवनी पर लिखी गयी है।

इस किताब को 1 महीने पहले डिजिटली रिलीज किया गया था, लेकिन अब उस किताब की कहानी को बड़े पर्दे पर साकार करने का बीड़ा उठाया हैं डायरेक्टर मनीष वात्सल्य ने। फिल्म में विकास दुबे का किरदार निभानेवाले हैं टीवी एक्टर मनीष गोयल।

विकास दुबे पर बेस्ड फिल्म 'हनक' की शूटिंग 27 नवंबर से होगी शुरू
विकास दुबे पर बेस्ड फिल्म 'हनक' की शूटिंग 27 नवंबर से होगी शुरूSocial Media

इस फीचर फिल्म को लेकर डायरेक्टर मनीष वात्सल्य कहते हैं कि, समाज को हमेशा अपने निवासियों की मानसिकता को प्रतिबिंबित करनेवाला दर्पण होना चाहिए। दुर्भाग्यवश हम फिल्मी दुनिया वालों ने शैतान के किरदारों को इतना ऊँचा दिखा दिया जो देखनेवालों की मानसिकता पर गहरा प्रभाव करने लगी और उन्हें बुराई के और करीब ले जाने लगी। मुझे लगता है कि, ये मेरा कर्तव्य है कि, मैं आतंक को इसके सबसे नग्न और विध्वन्स रूप को दिखाऊं जिससे लोगों को इससे घृणा होने लगे।

विकास दुबे पर बेस्ड फिल्म 'हनक' की शूटिंग 27 नवंबर से होगी शुरू
विकास दुबे पर बेस्ड फिल्म 'हनक' की शूटिंग 27 नवंबर से होगी शुरूSocial Media

यूके बेस्ड प्रोड्यूसर मोहन नदार, रणदीप हुड्डा की चूहा एक हाईवे और आदिल हुसैन स्टारर फुटप्रिंट्स ऑन वॉटर जैसी कई दिलचस्प फिल्में प्रोड्यूस कर चुके हैं। नदार कहते हैं, "मैं उन लिपियों की तलाश कर रहा हूं जो अपने रोमांचक कथानक के साथ सांचे को तोड़ती हैं। 'हनक' एक बुरे आदमी की एक मनोरंजक कहानी है, जिसने अपने राज्य में बहुत सारे शक्तिशाली लोगों और उसके अंतिम पतन को हिला दिया था।

द प्रोडक्शन मुख्यालय लिमिटेड के क्रिएटिव प्रोड्यूसर केतकी पंडित कहती हैं, "विकास दुबे के जीवन में कई मोड़ थे और जो दिलचस्प सिनेमा के लिए बने, लेकिन हम ये स्पष्ट करना चाहते हैं कि, हम यही दिखाना चाहते हैं कि, वह क्या था, न कि उसके गुंडाराज की गाथा दिखाएंगे। यहां उसकी बुराइयां और अपराध उजागर होंगे।जो उसने किये थे ना कि उसे एक नायक दिखाना हैं जो कि, वो कत्तई नही था।

फिल्म के को-प्रोड्यूसर हैं अमित गुप्ता, हनक का फिल्मांकन मध्य प्रदेश में 27 नवंबर से होगा और मार्च 2021 में रिलीज की जाएगी।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.co