फिल्म 'मिशन मजनू' का फर्स्ट लुक हुआ रिलीज, रॉ एजेंट बने सिद्धार्थ मल्होत्रा
बॉलीवुड अभिनेता सिद्धार्थ मल्होत्रा और रश्मिका मंदाना की नई फिल्म 'मिशन मजनू' का फर्स्ट लुक रिलीज कर दिया गया है। साथ ही सिद्धार्थ मल्होत्रा के किरदार के बारे में भी फिल्ममेकर्स ने खुलासा कर दिया है। सिद्धार्थ मल्होत्रा ने पोस्टर को सोशल मीडिया में शेयर कर फिल्म से परिचय करवाया है। सत्तर के दशक में स्थापित इस कहानी में सिद्धार्थ रॉ एजेंट के किरदार में दिखेंगे।
सिद्धार्थ मल्होत्रा ने शेयर किया पोस्ट:
रिलीज हुई फिल्म 'मिशन मजनू' के फर्स्ट लुक पोस्टर में सिद्धार्थ मल्होत्रा रेट्रो लुक में दिखाई दिख रहे हैं और उन्होंने अपने हाथ में रिवॉल्वर थाम कर रखा है। पोस्टर के बैकग्राउंड में जलती हुई बिल्डिंग और तबाही के दृश्य नज़र आ रहे हैं। पोस्टर पर लिखा है- "भारत के सबसे बड़े कोवर्ट ऑपरेशन की अनकही कहानी।" इस पोस्टर को ट्विटर पर शेयर करते हुए सिद्धार्थ मल्होत्रा ने लिखा है, "दुश्मन की हदों में हमारी इंटेलीजेंस एजेंसी द्वारा अंजाम दिया गया सबसे ख़तरनाक कोवर्ट ऑपरेशन। मिशन मजनू का फर्स्ट लुक पेश है।"
बता दें कि, 'उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक' जैसी फिल्मों का समर्थन करने के बाद रोनी स्क्रूवाला, अब निर्माता अमर बुटाला और गरिमा मेहता के साथ 'मिशन मजनू' को प्रोड्यूस करने के लिए सहयोग करेंगे। ये फिल्म जो भारत के सबसे महत्वाकांक्षी गुप्त अभियान पर आधारित है। फिल्म 1970 के दशक में हुई वास्तविक घटनाओं से प्रेरित है और यह पाकिस्तान के दिल में भारत के सबसे साहसी मिशन की कहानी है, जिसने हमेशा के लिए दोनों देशों के बीच संबंध बदल दिए।
रश्मिका मंदाना कर रहीं हैं बॉलीवुड में डेब्यू:
परवेज शेख, असीम अरोरा और सुमित बठेजा द्वारा लिखित थ्रिलर में स्टार सिद्धार्थ मल्होत्रा एक रॉ एजेंट के रूप में हैं, जो मिशन का नेतृत्व करते हुए दिखाई देंगे। इस फिल्म की दो खास बातें यह हैं कि, इस फिल्म से दक्षिण की सुपरस्टार और गूगल द्वारा 'नेशनल क्रश' घोषित हो चुकीं एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना बॉलीवुड में धमाकेदार एंट्री करने जा रही हैं। वहीं पुरस्कार विजेता विज्ञापन फिल्म निर्माता शांतनु बागची भी इस फिल्म से निर्देशन के तौर पर डेब्यू करने जा रहें हैं।
रश्मिका मंदाना ने फिल्म में डेब्यू को लेकर कही यह बात:
अपने इस बॉलीवुड डेब्यू पर जारी आधिकारिक बयान में रश्मिका मंदाना ने कहा, "मुझे हर भाषा के लोगों से इतना प्यार मिला है और इसके लिए मैं उनकी बेहद शुक्रगुजार हूं। एक एक्टर के तौर पर मैं हमेशा फिल्म की कहानी से कनेक्ट फील करने के बाद ही उसपर काम करती हूं और फिल्म की भाषा मेरे लिए कभी बाधा नहीं रही। मैं खुश हूं कि, इस फिल्म को इतनी खूबसूरती के साथ लिखा गया है और मैं इसका हिस्सा हूं।"
ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।