सिंगर शान ने फिल्म गौरैया लाइव का म्यूजिक लॉन्च किया

फिल्म के डायरेक्टर गेब्रियल वत्स ने कहा कि भोपाल की पृष्ठभूमि पर बेस्ड गौरैया लाइव एक मजदूर रामपाल की बेटी गौरैया की कहानी कहती है, जो एक बोरवेल में गिर जाती है।
सिंगर शान ने फिल्म गौरैया लाइव का म्यूजिक लॉन्च किया
सिंगर शान ने फिल्म गौरैया लाइव का म्यूजिक लॉन्च कियाRaj Express

हाइलाइट्स :

  • फिल्म का सब्जेक्ट सच्ची घटना पर आधारित है।

  • कहानी भोपाल की बताई गई है और भोपाल शहर राजा भोज का शहर है।

  • यह फिल्म एक गंभीर मुद्दे को सामने लाने का काम करेगी।

राज एक्सप्रेस। सिंगर शान ने मुंबई में फिल्म गौरैया लाइव का म्यूजिक लॉन्च किया। इस मौके पर सिंगर शान के अलावा गीतकार और अभिनेत्री सीमा सैनी, संगीतकार सुजॉय बोस, अभिनेता विनय झा और एक्टर नरेंद्र खत्री भी मौजूद थे।

म्यूजिक लॉन्च इवेंट में मौजूद शान ने कहा, "फिल्म का सब्जेक्ट सच्ची घटना पर आधारित है। जहां गौरैया नाम की दस वर्षीय बच्ची एक बोरवेल में गिर जाती है। इस तरह की घटनाएं बड़ी दुखद होती हैं। अभी हाल ही में एक बच्चे के बोरवेल में गिरने की खबर भी आई थी, जिसे बचाया न जा सका। गौरैया की बोरवेल में जिंदगी से जद्दोजहद दिखाई गई है। वह 30 घंटे उस गड्ढे में रहती है, जहां उसका संघर्ष जारी रहता है। उसके मां बाप कितने परेशान होते हैं, खुद बच्ची के दिल दिमाग में क्या चल रहा होता है, यह सब कुछ फिल्म में दर्शाया गया है। फिल्म की स्टोरी बहुत इंटेंस है, मगर इसमें काफी अच्छे सिचुएशनल गाने भी हैं। कहानी भोपाल की बताई गई है और भोपाल शहर राजा भोज का शहर है। राजा भोज की आवाज से फिल्म शुरू होती है और मैंने वह वाइस ओवर दिया है। सीमा सैनी ने अच्छे गाने लिखे हैं और कुछ गाने कंपोज भी किए हैं। बोस दादा की कम्पोज़िशन में गाकर मजा आ गया।"

निर्माता राहुल रंगारे ने कहा कि फिल्म की शूटिंग सिर्फ 8 दिन में पूरी हुई है और शूटिंग के बाद सभी गाने बनाए गए हैं। नत्था के किरदार के लिए ओंकार दास मानिकपुरी ने एक कंस्ट्रक्शन साइट पर कार्यरत मजदूर की भूमिका निभाई है। ओंकार दास मानिकपुरी की बेटी बोरवेल में गिर जाती है जो कंस्ट्रक्शन साइट पर ही रहती है। अब उसके बाद उसके बचाव कार्य का सिलसिला शुरू होता है। उस दौरान बच्चे की क्या मनोदशा होती है, वह भी दिखाया गया है। उसके अलावा सब-प्लॉट में भी कुछ कहानियां चल रही हैं।

एक्ट्रेस सीमा सैनी ने कहा कि बड़ी मुश्किलों में और चुनौतीपूर्ण हालात में हमने सिर्फ 8 दिनों में इस फिल्म की शूटिंग पूरी की है। हम ऊंची इमारतें बना रहे हैं लेकिन उन मजदूरों और उनके परिवार वालों के बारे में कोई नहीं सोचता। ऐसे बोरवेल खुले छोड़कर हम नहीं सोचते कि इसमें कोई बच्चा गिर कर अपनी जान गंवा सकता है। यह फिल्म इसी गंभीर मुद्दे को सामने लाने का काम करेगी।

फिल्म के डायरेक्टर गेब्रियल वत्स ने कहा कि भोपाल की पृष्ठभूमि पर बेस्ड गौरैया लाइव एक मजदूर रामपाल की बेटी गौरैया की कहानी कहती है, जो एक बोरवेल में गिर जाती है। मैं अपने सभी निर्माताओं, अदाकारों का आभार प्रकट करता हूं, जिनके सपोर्ट के बिना इस फिल्म को पूरा कर पाना मुश्किल होता। रेयर फिल्म्स और टी एंड पोएट्री फिल्म्स के बैनर तले बनी इस सर्वाइवल ड्रामा फिल्म के निर्माता राहुल रंगारे, डॉ. निशांत जैन, रोहित राज सिंह चौहान और राजीव जैन हैं। फिल्म में अदा सिंह, ओंकार दास मानिकपुरी, सीमा सैनी, पंकज झा, शगुफ़्ता अली, गणेश सिंह, बलराम ओझा, नरेंद्र खत्री और आलोक चटर्जी जैसे नजर आएंगे। पीपली लाइव फेम ओंकार दास मानिकपुरी ने फिल्म में बच्ची के पिता का रोल निभाया है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com