बॉबी देओल की वेब सीरीज़ 'आश्रम' को बैन करने की मांग, लगा ये आरोप

#BanAashramWebSeries: बॉबी देओल वेब सीरीज 'आश्रम' के जरिए डिजिटल डेब्यू करने जा रहे हैं, लेकिन इस वेब सीरीज को लेकर सोशल मीडिया पर बैन करने की मांग की जा रही है।
#BanAashramWebSeries
#BanAashramWebSeriesSocial Media

#BanAashramWebSeries: बॉलीवुड अभिनेता बॉबी देओल ने काफी लंबे समय बाद फिल्मों में कमबैक किया है। इन दिनों वो अपनी आने वाली वेब सीरीज 'आश्रम' के जरिए डिजिटल दुनिया में कदम रखने जा रहे हैं। जिसका ट्रेलर रिलीज हो चुका है, लेकिन ट्रेलर रिलीज के साथ ये वेब सीरीज विवादों में आ गई है। सोशल मीडिया पर वेब सीरीज 'आश्रम' का ट्रेलर रिलीज होने के बाद यूजर्स में काफी गुस्सा देखने को मिल रहा है। साथ सोशल मीडिया यूजर इस वेब सीरीज को बैन करने की मांग कर रहें हैं और ट्विटर पर #BanAashramWebSeries ट्रेंड कर रहे हैं।

क्या है मामला:

दरअसल, लोगों का आरोप है कि, इस वेब सीरीज के जरिए हिंदुओं की भावनाएं आहत हुई हैं। इसी वजह से ट्विटर पर #BanAashramWebSeries हैशटैग जमकर ट्रेंड कर रहा है। सोशल मीडिया पर इस वेब सीरीज कर रिलीज को रोकने की मांग हो रही है।

इस वेब शो का ट्रेलर एक द‍िन पहले ही रिलीज हुआ है। ट्रेलर में द‍िखाया गया है क‍ि, बॉबी देओल 'बाबा न‍िराला काशीपुर वाला' के किरदार में हैं, जो एक आश्रम चलाता है। इस आश्रम में आस्‍था भक्ति के साथ ही गलत काम भी होते हुए द‍िखाए गए हैं। आश्रम में आने वाली लड़कियां एक बार आने के बाद कभी बाहर नहीं जा पाती हैं, इस वेब सीरीज में 'भक्ति या भ्रष्‍टाचार' जैसे सवाल उठाए गए हैं।

कंटेंट को लेकर लोगों ने जताई नाराजगी:

वेब सीरीज के इस कंटेंट पर अब लोगों ने अपनी नाराजगी जताई है। कई लोग इस वेब सीरीज को बैन करने की मांग उठा रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, "ओटीटी प्‍लेटफॉर्म कंटेंट के नाम पर खुलेआम ह‍िंसा, अपराध जैसी चीजें द‍िखा रहे हैं और उन्‍हें क‍िसी सर्टिफिकेशन की भी जरूरत नहीं है, क्‍योंकि केबल टेलीविजन एक्‍ट 1995 इंटरनेट पर द‍िखाए जाने वाले इस तरह के कंटेंट पर लागू नहीं होता।"

एक सोशल मीडिया यूजर ने इसके निर्देशक प्रकाश झा को टैग करते हुए लिखा, "ऐसी क्या जरूरत हुई कि एंटी हिंदू वेब सीरीज़ बनानी पड़ रही है। धार्मिक हिंदू इस वेब सीरीज़ को बैन करने की मांग करते हैं।"

एक यूजर को इसका ट्रेलर देखकर लगा कि, "यह साधुओं के खिलाफ षड्यंत्र है। वहीं, एक अन्य यूजर ने इसे हिंदू धर्म की छवि खराब करने वाला बताते हुए सूचना प्रसारण मंत्रालय और संबंधित मंत्री प्रकाश जावडेकर से इसे बैन करने की अपील की है।"

क्या दिखाया है ट्रेलर:

वहीं अगर रिलीज हुई वेब सीरीज़ 'आश्रम' के ट्रेलर की बात करे, तो फिल्म ट्रेलर काल्पनिक किरदार 'बाबा निराला काशीपुर वाला' के इर्द-गिर्द ही घूमता रहता है। ट्रेलर में दिखाया गया है कि, काशीपुर वाले बाबा के पास एक बड़ा आश्रम है। वह लोगों को सीधे मोक्ष दिलाने का दावा करता है। उसकी पहुंच राजनेताओं तक है। इस बीच नौ महिलाएं गायब हो जाती हैं। इसका शक बाबा के ऊपर जाता है। बाबा के आश्रम में महिलाओं को बंदी बनाकर भी रखा जाता है।

ट्रेलर से पहले जारी किया डिस्क्लेमर:

आपको बता दें कि, आश्रम के ट्रेलर रिलीज़ होने से पहले ही मेकर ने एक डिस्क्लेमर जारी किया था। इसमें बताया गया है कि, "वेब सीरीज़ के मेकर्स साधुओं का सम्मान करते हैं। यह कहानी काल्पनिक है। इसमें उन साधुओं की कहानी दिखाने का प्रयास है, जो इस धरोहर को दूषित करने की कोशिश करते हैं।" ये वेब सीरिज 28 अगस्त को एमएक्स प्लेयर पर रिलीज होगी।

ट्विटर पर ट्रेंड हुआ #BanAashramWebSeries

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.co