कमाई के मामले में 'स्पाइडर मैन' बनी ब्लॉकबस्टर, फिल्म ने पार किया 200 करोड़ का आंकड़ा

हॉलीवुड फिल्म 'स्पाइडर-मैन: नो वे होम' (Spider-Man: No Way Home) इन दिनों चर्चा में है। फिल्म ने भारतीय बॉक्स ऑफिस पर 200 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है।
Spider Man: No Way Home Crosses 200 Crore Mark at Indian Box Office
Spider Man: No Way Home Crosses 200 Crore Mark at Indian Box OfficeSocial Media

हॉलीवुड फिल्म 'स्पाइडर-मैन: नो वे होम' (Spider-Man: No Way Home) इन दिनों चर्चा में है। इस फिल्म का जादू इंडियन ऑडियंस के सिर चढ़कर बोल रहा है। बॉक्स ऑफिस पर ये फिल्म अच्छी कमाई कर रही है। इस फिल्म ने कमाई के मामले में इंडियन बॉक्स ऑफिस पर एक नया रिकॉर्ड बना लिया है। यह फिल्म भारत में सबसे ज्यादा बिजनेस करने वाली तीसरी फिल्म बन गई है। फिल्म ने तीसरे वीकेंड पर 200 करोड़ रुपये की कमाई का आंकड़ा भी पार कर लिया है।

तरण आदर्श ने दी जानकारी:

ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने अपने सोशल मीडिया पर फिल्म के कलेक्शन के बारे ने जानकारी शेयर की है। तरण आदर्श ने फिल्म की कमाई के आंकड़े जारी करते हुए लिखा है, "स्पाइडर मैन ने 200 करोड़ का आंकड़ा छू लिया है। बावजूद पुष्पा और 83 जैसी फिल्मों के, नए साल की छुट्टियों और वीकेंड्स पर लोग ये फिल्म देखने जा रहे हैं।" तरण आदर्श ने बताया कि, फिल्म ने शनिवार को 4.92 करोड़ और रविवार को 4.75 करोड़ का कलेक्शन किया है।

बता दें कि, भारत में मार्वल की सुपरहीरो फिल्मों का चर्चा काफी बड़ा है और शायद यही वजह है कि, बॉलीवुड के फिल्ममेकर्स भी अपने खुद के सुपरहीरोज को मार्केट में उतारने का विचार कर रहे हैं। भारतीय बॉक्स ऑफिस पर 16 दिसंबर को रिलीज हुई इस फिल्म को दर्शकों को खूब प्यार मिल रहा है। 'स्पाइडर मैन-नो वे होम' भारतीय बॉक्स ऑफिस पर साल 2021 की सबसे बड़ी फिल्म बन गई है, तो वहीं भारत में रिलीज के 18 दिनों में ही 260 करोड़ का आंकड़ा पार करने वाली हॉलीवुड के लिए ये तीसरी सबसे बड़ी फिल्म बन गई है।

आपको बता दें कि, 'स्पाइडर-मैन: नो वे होम' साल 2019 में रिलीज हुई फिल्म 'स्पाइडर' का सीक्वल है। 'स्पाइडर मैन - नो वे होम' की कहानी में पीटर को एक बार फिर से अपने अतीत के सबसे खतरनाक विलेन्स का सामना करना पड़ा है। फिल्म में सेंडाया और बेनेडिक्ट कंबरबैच भी हैं, जिन्होंने डॉक्टर स्ट्रेंज की भूमिका निभाई थी।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com