तापसी की फिल्म 'रश्मि रॉकेट' की रिलीज डेट का ऐलान, OTT प्लेटफॉर्म पर होगी रिलीज

बॉलीवुड अभिनेत्री तापसी पन्नू (Taapsee Pannu) ने अपनी आने वाली फिल्म 'रश्मि राकेट' (Rashmi Rocket) के रिलीज डेट की घोषणा कर दी है। तापसी की ये फिल्म 15 अक्टूबर 2021 को Zee5 पर रिलीज होगी।
तापसी पन्नू की फिल्म 'रश्मि रॉकेट' की रिलीज का ऐलान
तापसी पन्नू की फिल्म 'रश्मि रॉकेट' की रिलीज का ऐलानSocial Media

बॉलीवुड अभिनेत्री तापसी पन्नू (Taapsee Pannu) की फैन फॉलोइंग बहुत बड़ी है। फैंस उनकी एक्टिंग को काफी पसंद करते हैं। यही नहीं फैंस उनकी आने वाली फिल्मों का बेसब्री से इंतजार करते हैं। तापसी पन्नू काफी समय से अपनी फिल्म 'रश्मि राकेट' (Rashmi Rocket) को लेकर चर्चा में बनी हुईं हैं। फैंस इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहें हैं। तापसी पन्नू ने हाल ही में अपने सोशल मीडिया पर इस फिल्म के रिलीज डेट की घोषणा की है।

तापसी पन्नू ने शेयर किया पोस्ट:

हाल ही में अभिनेत्री तापसी पन्नू ने अपने सोशल मीडिया पर अपनी आने वाली फिल्म 'रश्मि राकेट' के रिलीज डेट की घोषणा की है। उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर फिल्म का एक पोस्टर शेयर किया है। फिल्म का पोस्टर शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा है, "ये चुनौतियों भरी race शुरू हो चुकी है और अब रावण दहन पे ही आके रुकेगी। बहुत कुछ नष्ट करना है रश्मि को इस साल।"

उन्होंने अपने पोस्ट में आगे लिखा है, "रश्मि के साथ इस रेस में ऑन और ट्रैक के बाहर दौड़ने के लिए तैयार हो जाइए। इसमें उसे आपकी आवश्यकता होगी। ‍Rashmi Rocket 15 अक्टूबर 2021 को केवल zee5 पर उड़ान भरने के लिए तैयार है।"

सामने आया पोस्टर:

अभिनेत्री तापसी पन्नू ने अपने इंस्टाग्राम पर फिल्म का पोस्टर भी शेयर किया है। फिल्म का पोस्टर देखने के बाद फैंस इस फिल्म के लिए उत्साहित हो गये हैं। फिल्म में तापसी ने एक एथलीट का किरदार निभाया है और इसका डायरेक्शन आकर्ष खुराना ने किया है। वहीं अगर फिल्म में नजर आने वाले स्टार कास्ट के बारे में बात करे, तो फिल्म में तपसी पन्नू के आलावा प्रियांशु पैनयुली, अभिषेक बनर्जी, श्वेता त्रिपाठी और सुप्रिया पाठक मुख्य किरदारों में नजर आने वाले हैं।

फिल्म की कहानी:

वहीं अगर तापसी पन्नू की फिल्म 'रश्मि रॉकेट' की कहानी के बारे में बात करें, तो 'रश्मि रॉकेट' एक छोटे गांव की लड़की की कहानी है, जो बड़े रेसिंग ट्रैक्स तक पहुंचती है। आकर्ष खुराना द्वारा निर्देशित ये फिल्म नंदा पेरियासामी की लिखी एक कहानी पर आधारित बताई जाती है। फिल्म की लेखन टीम में नंदा पेरियासामी के अलावा अनिरुद्ध गुहा और कनिका ढिल्लों भी शामिल हैं। कनिका ने ही तापसी की पिछली फिल्म 'हसीन दिलरुबा' भी लिखी थी।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com