Trailer Day : आज रिलीज हुए इन एक्शन और थ्रिलर से भरपूर फिल्मों के ट्रेलर
Trailer Day : किसी भी फिल्म के रिलीज होने से पहले दर्शकों की उत्सुकता को और ज्यादा बढ़ाने के लिए फिल्म का टीजर और ट्रेलर रिलीज किया जाता है। जिससे फैंस में फिल्म को देखने की इच्छा बड़े और लोग फिल्म को देखने के लिए बेताब हो उठे। कई बार दर्शकों के लिए फिल्म का ट्रेलर ही यह तय कर देता है कि, फिल्म देखना है या नहीं ? ऐसे में आज ऐसा लग रहा है मानों जैसे आज Trailer Day है। क्योंकि, आज चार फिल्मों और वेब सीरिज के Trailer रिलीज हुए हैं। इसमें एक्शन फिल्म और मर्डर मिस्ट्री शामिल हैं। बता दें, आज जिन फिल्मों के Trailer रिलीज हुए हैं। उनकी लिस्ट इस प्रकार है -
Hunter
Dasara
Vaathi (Sir)
Gaslight
Hunter Trailer रिलीज :
पिछले दिनों अपनी बेटी की शादी में व्यस्त सुनील शेट्टी अब अपने काम पर लौट आए हैं। वह वेब सीरीज से एक बार फिर एक्शन मोड में नज़र आने को तैयार हैं। आज उनकी फिल्म 'हंटर - टूटेगा नहीं तोड़ेगा' का ट्रेलर रिलीज हो चुका हैं। यह फिल्म एक्शन पैक्ड थ्रिलर मर्डर मिस्ट्री ड्रामा होगी। ट्रेलर के सामने आते ही सुनील शेट्टी के फैंस अन्ना अन्ना के गुणगान गाते नहीं थक रहे हैं। इस सीरीज में सुनील शेट्टी एसीपी विक्रम सिंहा की भूमिका निभाने वाले हैं। जो पैसों लेकर गुमशुदा की तलाश करता है। एक्शन थ्रिलर से भारी इस वेब सीरीज में एसीपी विक्रम सिंहा एक गुमशुदा महिला की तलाश में निकलता है। इस दौरान वह भूत और भविष्य में उलझ जाता है।
क्या कहता है Hunter :
ट्रेलर की शुरुआत यहां से होती है - एक एसीपी जो अपनी दो बेटियों के साथ खेल रहा है, लेकिन उसे ऐसा लगता है कि, यह अगर इतनी अच्छी लाइफ है तो ये मेरी कैसे हो सकती है। इसके बाद लगता हैं मानों वो नींद से जग गया और फिर शुरू होती है फिल्म की कहानी। फिल्म के ट्रेलर में शानदार डायलॉग भी बोला गया है जो कि, '4 पैक विस्की, 5 लाख का नुकसान, एक बर्बाद जिंदगी सुपर हीरो बनने की असान रेस्पी' है। सुनील शेट्टी फिल्म के ट्रेलर में बहुत जम रहे हैं। जबकि, सीरिज में ईशा देओल जर्नलिस्ट के रोल में नजर आएंगी। ये रिलीज अमेजन मिनी टीवी (Amazon Mini TV) पर रिलीज होगी।
Dasara Trailer रिलीज :
Dasara एक तेलुगु फिल्म है। जिसमें मुख्य भूमिका में नानी (Nani) और कीर्थि सुरेश (Keerthy Suresh) नजर आने वाले हैं। फिल्म 'दासरा' का एक्शन भरा ट्रेलर आज रिलीज हो चुका है। जिसे लखनऊ से जारी किया गया। इस फिल्म में एक्टर नानी का लुक आपको एक बार फिर 'पुष्पा' की याद दिला देगा। यह फिल्म 30 मार्च को सिल्वर स्क्रीन पर रिलीज होगी।
कैसा है Dasara का ट्रेलर :
फिल्म के ट्रेलर की शुरुआत कीर्थि सुरेश के ग्रामीण महिला लुक से होती है, जो मन ही मन खुद को देख कर इतराती है और खुद की ही तारीफ करते हुए खुदसे बात करती है। फिल्म के इस ट्रेलर में आपको भरपूर मात्रा में एक्शन, डायलॉग्स और अल्लू अर्जुन की पुष्पा जैसे लुक में नानी नजर आएंगे। फिल्म में हीरो शानदार और दमदार डायलॉग बोलते नज़र आरहे है। फिल्म के कुछ सीन आपको विचलित करने वाली भी हो सकते हैं। जो इस ट्रेलर में भी देखने को मिले हैं।
Vaathi (Sir) Trailer रिलीज :
साउथ सुपरस्टार धनुष (Danush) की फिल्म वाथी (Vaathi) फिल्म अब ओटीटी रिलीज के लिए तैयार है। 'वाथी' एक साउथ फिल्म है। फिल्म की कहानी किसी स्कूल टीचर पर आधारित होगी और फिल्म की कहानी स्कूल के इर्दगिर्द घूमती नजर आसा सकती है। हालांकि, ट्रेलर में थोडा बहुत एक्शन भी देखने को मिल रहा है।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस यूट्यूब चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। यूट्यूब पर @RajExpressHindi के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।