फिल्म "द लिगेसी ऑफ महावीर" का ट्रेलर रिलीज, दिलचस्प किरदार में दिखेंगे सुरेंद्र पाल सिंह

फिल्म "द लिगेसी ऑफ महावीर" का बहुप्रतीक्षित ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है, जो शानदार महलों के साथ प्राचीन काल की दुनिया की एक झलक प्रस्तुत करता है।
फिल्म "द लिगेसी ऑफ महावीर" का ट्रेलर रिलीज
फिल्म "द लिगेसी ऑफ महावीर" का ट्रेलर रिलीजRaj Express
Submitted By :
Pankaj Pandey
Published By :

हाइलाइट्स :

  • महाभारत फेम वरिष्ठ अभिनेता सुरेंद्र पाल सिंह फिल्म में राज दुर्लभ सिंह का किरदार निभा रहे हैं।

  • फ़िल्म के ट्रेलर में एक प्राचीन, भव्य सेटिंग है, जो हमें बहुत पुराने समय में ले जाती है।

  • प्रभावी संवादों के साथ उनकी यात्रा आकर्षक है जो ज्ञान और गहरी दार्शनिक शिक्षाओं की ओर इशारा करती है।

राज एक्सप्रेस। फिल्म "द लिगेसी ऑफ महावीर" का बहुप्रतीक्षित ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है, जो शानदार महलों के साथ प्राचीन काल की दुनिया की एक झलक प्रस्तुत करता है। महाभारत फेम वरिष्ठ अभिनेता सुरेंद्र पाल सिंह फिल्म में राज दुर्लभ सिंह का किरदार निभा रहे हैं।

फ़िल्म के ट्रेलर में एक प्राचीन, भव्य सेटिंग है, जो हमें बहुत पुराने समय में ले जाती है। शाही महलों और वेशभूषा के साथ, सिनेमैटोग्राफी उस युग की भव्यता को दर्शाती है। ट्रेलर में हमें उन प्रमुख किरदारों से परिचित कराया गया है जो इस मास्टरपीस यात्रा में दर्शकों के लिए कहानी को प्रस्तुत करेंगे।

"द लिगेसी ऑफ महावीर" के ट्रेलर में हम वर्धमान सूरी के जीवन परिवर्तन को देखते हैं क्योंकि वह उच्च ज्ञान प्राप्त करने के लिए दुनिया की सुख-सुविधाओं से दूर होकर आत्म-खोज के रास्ते पर आगे बढ़ते हैं। प्रभावी संवादों के साथ उनकी यात्रा आकर्षक है जो ज्ञान और गहरी दार्शनिक शिक्षाओं की ओर इशारा करती है। द लिगेसी ऑफ महावीर सिर्फ़ एक पीरियड या कॉस्ट्यूम ड्रामा से अलग हटकर एक शानदार कहानी को महावीर जैन जी की शिक्षाओं के साथ प्रस्तुत करती है।

महावीर टॉकिज के बैनर तले बनी फिल्म अभिषेक मालू द्वारा निर्मित है और विवेक सुधींद्र कुलश्रेष्ठ प्रोजेक्ट डायरेक्टर हैं। फिल्म की कहानी को जैन धर्म की उत्कृष्टता को केंद्र में रखकर तैयार किया गया है। प्रदीप पी. जाधव और विवेक अय्यर फिल्म के निर्देशक हैं और प्रशांत बेबर ने पटकथा लिखी है। विवियन रिचर्ड और विपिन पटवा का मनमोहक संगीत है। फिल्म में कैलाश खेर, दिव्य कुमार और जावेद अली की मनमोहक आवाजें हैं।

फिल्म के बारे में विवेक सुधींद्र कुलश्रेष्ठ (प्रोजेक्ट हेड) बताते हैं "फिल्म में ड्रामा के साथ ही जैन धर्म की आध्यात्मिकता और अनुशासित संस्कृति को दर्शक अनुभव कर पाएंगे। फिल्म का संगीत सारेगामा ने जारी किया है और द लिगेसी ऑफ महावीर 27 अक्टूबर 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.co