
हाइलाइट्स-
शाहरुख़ ख़ान के साथ टकराएंगे विजय सेतुपति, फिल्म जवान में बनेंगे विलेन
राणा दग्गुबती का नाम विलेन के किरदार के लिए चर्चा में था
विजय सेतुपति ने राणा दग्गुबती को रिप्लेस कर दिया है
राज एक्सप्रेस। बॉलीवुड किंग खान यानी शाहरुख खान (Shahrukh Khan) लंबे ब्रेक के बाद अपने कमबैक के लिए पूरी तरह से तैयार है। वो जल्द ही फिल्म 'जवान' (Jawan) में नजर आने वाले हैं। जबसे इस फिल्म की घोषणा की गई है, तबसे फैंस इस फिल्म को लेकर काफी एक्साइटेड हैं। हाल ही में कुछ दिनों पहले इस फिल्म का टीजर रिलीज हुआ है, जिसके बाद से फैंस की एक्साइटमेंट ओर बढ़ गई है। फैंस इस फिल्म से जुड़ी अपडेट जानने के लिये बेकरार रहते हैं। हाल ही में फिल्म से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आई है। खबर है कि, फिल्म में विजय सेतुपति (Vijay Sethupathi) भी नजर आएंगे।
फिल्म 'जवान' में विलेन बनेंगे विजय सेतुपति:
बता दें कि, शाहरुख की फिल्म 'जवान' में साउथ सुपरस्टार अभिनेता विजय सेतुपति की एंट्री हुई है। मीडिया की मानें, तो इस बात पर मुहर लग गई है कि, फिल्म 'जवान' में शाहरुख खान से दो-दो हाथ करने के लिए बतौर विलेन साउथ के दमदार एक्टर विजय सेतुपथि की एंट्री हो गई है। पहले खबर आई थी कि, फिल्म में विलेन के तौर पर राणा दग्गुबती नजर आने वाले हैं। हालांकि, अब विजय सेतुपति ने राणा दग्गुबती को रिप्लेस कर दिया है।
रिपोर्ट के अनुसार, एक सूत्र के हवाले से कहा गया है, "शाहरुख और एटली विजय सेतुपति को कास्ट करने के लिए उत्सुक थे, क्योंकि राणा दग्गुबाती ने अपने खराब स्वास्थ्य का हवाला देते हुए फिल्म छोड़ दी थी। शाहरुख और विजय एक दूसरे की काफी तारीफ करते है, इसलिए जब शाहरुख ने विजय को जवान ऑफर की, तो वह इसे करने से इंकार नहीं कर पाए। शाहरुख के अनुरोध पर विजय सेतुपति ने अपनी व्यस्तता के बावजूद जवान के लिए अपनी शेड्यूलिंग डायरी में फेर बदल तक किया।"
इस दिन से शुरू करेंगे शूटिंग:
जानकारी के अनुसार, विजय सेतुपति इसी महीने अगस्त के अंत तक चेन्नई में अपने शूटिंग शेड्यूल के लिए बाकी क्रू में शामिल हो जाएगा। हालांकि, जवान के मेकर्स ने अभी तक इसकी पुष्टि नहीं की है। विजय सेतुपति के अलावा जवान में साउथ के मशहूर एक्टर योगी बाबू के होने की बात भी कही जा रही है।
सोशल मीडिया पर फैन्स में जबरदस्त क्रेज:
फिल्म में विजय सेतुपति की एंट्री की खबर सामने आने के बाद फैंस इसके लिए काफी एक्साइटेड हो गए हैं। सोशल मीडिया पर विजय सेतुपती को लेकर जोरदार ट्रेंड भी चल रहा है। फिल्म में शाहरुख खान और विजय सेतुपति की जबरदस्त टक्कर देखने को मिलेगी। फिल्म में दोनों के बीच इस टक्कर को देखने के लिए फैंस के बीच जबरदस्त क्रेज देखने को मिल रहा है।
अगले साल रिलीज होगी फिल्म:
शाहरुख खान की फिल्म 'जवान' को कई भाषाओं (हिंदी के साथ तमिल, तेलुगु, कन्नड़ और मलयालम) में रिलीज किया जाएगा और यह अगले साल 2 जून को रिलीज होगी। फिल्म में उनके साथ अभिनेत्री नयनतारा नजर आने वाली हैं। कहा जा रहा है कि, जवान में शाहरुख खान डबल रोल में नजर आने वाले हैं। वहीं, फिल्म में अभिनेत्री नयनतारा इंवेस्टिगेटिव ऑफिसर के किरदार में नजर आएंगी। इस फिल्म सान्या मल्होत्रा भी खास रोल में नजर आएंगी। यह फिल्म 2 जून 2023 को रिलीज होगी।
ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।