'केजीएफ: चैप्टर 2' का दमदार पोस्टर आया सामने, इस दिन रिलीज होगा टीजर
सुपरस्टार अभिनेता यश की मोस्ट अवेटेड फिल्म 'केजीएफ चैप्टर 2' इस साल के अंत में रिलीज होने वाली थी। हालांकि, कोरोना महामारी के कारण इसकी शूटिंग में देरी हुई है। इस फिल्म का काफी समय से इंतजार किया जा रहा है। KGF के निर्माताओं ने फिल्म से एक नया पोस्टर जारी किया है, जिसमें अभिनेता यश का दमदार लुक सामने आया है। इस पोस्टर के साथ इसके पहले टीजर की जानकरी सामने आई है।
खबरों के मुताबिक, फिल्म केजीएफ चैप्टर 2 का पहला टीजर जनवरी 2021 में रिलीज होगा। फिल्म से जुड़े सूत्र ने मीडिया को जानकारी दी है कि, यश और उनकी टीम 8 जनवरी के दिन फिल्म 'केजीएफ चैप्टर 2' का पहला टीजर रिलीज करने की प्लानिंग कर रही है। अगर आप सोच रहे हैं कि, 8 जनवरी को ऐसा क्या है कि, मेकर्स ने इसे चुना है तो हम आपको बता दें कि इस दिन सुपरस्टार यश का जन्मदिन है।
तरण आदर्श ने दी जानकारी:
ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने अपने सोशल मीडिया के जरिए इसकी जानकारी शेयर की है। उन्होंने अपने ट्विटर अकाउंट पर ट्वीट करके फिल्म का पोस्टर शेयर किया है। इसके साथ बताया है कि, फिल्म का टीजर 8 जनवरी 2021 को सुबह 10.18 मिनट में रिलीज किया जायेगा।
प्रशांत नील ने भी शेयर किया पोस्ट:
फिल्म 'केजीएफ चैप्टर 2' को प्रशांत नील ने डायरेक्ट किया है। डायरेक्टर प्रशांत नील ने भी ट्वीट करके इस बात की जानकारी दी है। उन्होंने बताया कि, भले हमें एक साल की देरी हुई लेकिन हम और स्ट्रांग और डेडली बनकर सामने आ रहे हैं। 'केजीएफ चैप्टर 2' का टीजर 8 जनवरी को रिलीज किया जाएगा।
बता दें कि, KGF 2 में संजय दत्त एक अहम रोल में हैं दिखाई देंगे। संजय दत्त इस फिल्म में खलनायक की भूमिका में नजर आएंगे। वहीं इस फिल्म में संजय दत्त और यश के अलावा रवीना टंडन भी दिखाई देंगी। यह प्रशांत नील द्वारा निर्देशित और विजय किरगांडुर द्वारा निर्मित है। केजीएफ चैप्टर 2 की टीम शूटिंग पूरी कर चुकी है, वही फिल्म के काफी क्रू मेंबर्स को छुट्टी दे दी गई है, क्योंकि फिल्म के शूटिंग का अधिकतर काम पूरा हो चुका है, अब केवल फिल्म को फाइनल टच देना बाकी रह गया है।
ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।