Zara Hatke Zara Bachke Review
Zara Hatke Zara Bachke ReviewSyed Dabeer Hussain - RE

Zara Hatke Zara Bachke Review : आशियाने का सही मतलब बताती है जरा हटके जरा बचके

विक्की कौशल एंड सारा अली खान स्टारर फिल्म जरा हटके जरा बचके आज सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। कैसी है फिल्म चलिए जानते हैं।
जरा हटके जरा बचके(2.5 / 5)

स्टार कास्ट - विक्की कौशल, सारा अली खान

डायरेक्टर - लक्ष्मण उतेकर

प्रोड्यूसर - दिनेश विजन, ज्योति देशपांडे

स्टोरी

फिल्म की कहानी इंदौर में रहने वाले शादीशुदा जोड़े कपिल दुबे (विक्की कौशल) और सौम्या चावला दुबे (सारा अली खान) की है जो कि ज्वाइंट फैमिली में रहते हैं। दोनों अपनी लाइफ हंसी खुशी जी रहे हैं, बस उन्हें अपने माता-पिता के घर में प्राइवेसी नहीं मिलती है क्योंकि उनके कमरे में उनके मामा मामी रहते हैं। अपने प्राइवेट पल को साथ बिताने के लिए अब दोनों को खुद का अपना घर चाहिए। इसी बीच सौम्या को जन आवास योजना के तहत सरकारी मकान मिलने की योजना के बारे में पता चलता है। सौम्या और कपिल एजेंट भगवान ईश्वर दास (इनामुलाहक) से मिलते हैं। भगवान दास सौम्या को बताता है कि कपिल के पिता के पास पक्का मकान है इसलिए वो इस योजना का लाभ नहीं उठा सकता लेकिन अगर दोनों तलाक ले लें तो सौम्या अपने नाम पर इस योजना का लाभ उठा सकती है। अब क्या सौम्या और कपिल तलाक लेंगे और क्या सौम्या का नाम जन आवास योजना मकान लॉटरी के अंतर्गत आएगा। यह जानने के लिए आपको फिल्म देखनी होगी।

डायरेक्शन

फिल्म को डायरेक्ट लक्ष्मण उतेकर ने किया है और उनका डायरेक्शन कमजोर है, अगर इस फिल्म की तुलना उनकी पिछली फिल्मों से की जाए। फिल्म की स्टोरी में नयापन तो है लेकिन काफी कमियां भी हैं। फिल्म का स्क्रीनप्ले सेकंड पार्ट की अपेक्षा फर्स्ट पार्ट में ठीक है। फिल्म की सिनेमेटोग्राफी ठीक है लेकिन फिल्म की लंबाई कम से कम दस मिनट और कम होनी चाहिए थी। फिल्म का क्लाइमेक्स और भी बढ़िया किया जा सकता था। फिल्म का म्यूजिक बढ़िया है और सभी गाने अच्छे हैं, खासतौर पर तू है तो मुझे बस और...... सॉन्ग काफी हिट हो चुका है।

परफॉर्मेंस

परफॉर्मेंस के तौर पर देखा जाए तो विक्की कौशल ने डिसेंट परफार्मेंस दी है। सारा अली खान ने जबरदस्त काम किया है। इस फिल्म के परफॉर्मेस की तुलना अगर सारा अली खान की पिछली फिल्मों से किया जाए तो इस फिल्म में सारा अली खान का काम काफी बढ़िया है। इनामुलहक ने भी शानदार काम किया है। राकेश बेदी और शारिब हाशमी का काम भी काफी अच्छा है। नीरज सूद और सुष्मिता मुखर्जी ने ठीक काम किया है। फिल्म के बाकी कलाकारों का काम भी ठीक है।

क्यों देखें

फिल्म जरा हटके जरा बचके के माध्यम से यह बताने की कोशिश की गई है कि घर महंगे फर्नीचर से नहीं बनता है बल्कि घर इंसानों से बनता है इसलिए हमेशा साथ में रहें और साथ रहने में जो आपसी प्यार लोगों के बीच रहता है, वो अकेले घर लेकर रहने में नहीं होता है। इसके अलावा घर की परिभाषा भी अलग ढंग से बताने की कोशिश की गई है। अगर आप इस हफ्ते एक परफेक्ट मिडल क्लास फैमिली एंटरटेनर फिल्म देखना चाहते हैं तो यह फिल्म आपके लिए है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com