'सड़क 2' को लेकर महेश भट्ट का फैसला, OTT प्लेटफार्म पर होगी रिलीज

Sadak 2: तेजी से फैल रहे कोरोना वायरस का कहर जारी है। कोरोना के कारण कई बड़ी फिल्में ओटीटी पर रिलीज की जा रही हैं। अब जल्द ही 'सड़क 2' भी ऑनलाइन रिलीज की जाएगी।
Sadak 2 Movie
Sadak 2 MovieSocial Media

Sadak 2: तेजी से फैल रहे कोरोना वायरस का कहर जारी है। कोरोना वायरस के कारण सिनेमाघर बंद हैं और हाल फिलहाल को बड़े निर्देशक और निर्माता फिल्मों को बड़े पर्दे पर रिलीज करने के समर्थन में नजर नहीं आ रहे हैं। एक के बाद एक कई बड़ी फिल्में ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर रिलीज की जा रही हैं। अब जल्द ही फिल्म 'सड़क 2' भी ऑनलाइन रिलीज की जाएगी। फिल्म निर्देशक महेश भट्ट की फिल्म 'सड़क 2' अब डिजिटल मंचों पर रिलीज होगी। फिल्म के निर्माता मुकेश भट्ट ने इस बात की पुष्टि की है। ये फिल्म का काफी समय से चर्चा में बनी हुई है।

मुकेश भट्ट ने की पुष्टि:

आपको बता दें कि, मुकेश भट्ट ने एक इंटरव्यू के दौरान कहा, "कोव‍िड-19 के केसेज घटने के बजाय बढ़ते जा रहे हैं। ऐसी हालत में क्या आपको लगता है थ‍िएटर्स खुलेंगे? और अगर खुल भी जाते हैं और 'सड़क 2' रिलीज कर दी जाती है, तो भी क्या लोग फिल्म देखने आएंगे? लोगों को अपना पर‍िवार बचाना है। आज जिंदगी ज्यादा जरूरी है।"

मौजूदा हालातों में लोगों की जिंदगी की सुरक्षा महत्वपूर्ण है।" उन्होंने कहा कि, "ये बड़े स्क्रीन्स के लिए बनाया गया एक महत्वपूर्ण प्रोजेक्ट था, लेक‍िन अब निर्माताओं को डिजिटल रिलीज के साथ ही जाना पड़ेगा। मैं डिजिटल प्लेटफॉर्म पर आने के लिए मजबूर हूं, क्योंकि नजदीकी समय में थ‍िएटर्स के खुलने का कोई चांस नजर नहीं आ रहा है। यहां बचे रहने के लिए यही बेस्ट है, जिसे मैं कर सकता हूं। कुछ चीजे हैं जिसे आप करते हो अपनी च्वॉइस से नहीं बल्क‍ि मजबूरी में। यही एक ऑप्शन बचा है, ये बुद्ध‍िमानी की बात नहीं है।"

बता दें कि, विशेष फिल्म्स और फॉक्स स्टार स्टूडियो द्वारा निर्मित मल्टीस्टारर फिल्म 'सड़क 2' को पहले 10 जुलाई को रिलीज किया जाना था। कोरोना वायरस के कारण इस फिल्म की रिलीज टलती ही जा रही है और अब इसे डिजिटली रिलीज करने का फैसला लिया गया है। 'सड़क 2, 1991 में आई फिल्म सड़क जिसमें पूजा भट्ट और संजय दत्त नजर आए थे, उसका सीक्वल है।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com