मुंबई कोर्ट में हुई कंगना रनौत और रंगोली चंदेल के मामले की पहली सुनवाई
#KanganaRanaut : सुशांत सिंह राजपूत मामले में सबसे पहले आवाज उठाने वाली और नेपोटिज्म, समूहवाद और पक्षपात के खिलाफ अपनी राय देने वाली लोकप्रिय बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत अपने बेबाक अंदाज और अपने विवादित बयान देने जैसी खबरों के चलते काफी चर्चा में बनी रही हैं। वहीं, उनकी बहन रंगोली चंदेल हमेशा उनका समर्थन करती नजर आती है। परंतु इस बार दोनों एक साथ मुश्किल में नजर आ रही हैं।
क्या है मामला ?
दरअसल, मुंबई स्थित सेलिब्रिटी वकील अली कासिफ खान देशमुख ने बॉलीवुड क्वीन कंगना रनौत और उसकी प्रबंधक-बहन रंगोली चंदेल के खिलाफ एक आपराधिक शिकायत दर्ज कराई थी। काशिफ ने अपनी सोशल मीडिया पोस्ट के माद्यम से रंगना और उनकी बहन ओर दो धार्मिक समूहों के बीच दुश्मनी को बढ़ावा देने के का आरोप लगाया है और इसी के चलते दोनों बहनों के खिलाफ शिकायत भी दर्ज कराई थी। इस मामले में कोर्ट की पहली सुनवाई आज यानि 18 अगस्त को हुई थी।
कोर्ट की पहली सुनवाई :
बताते चलें, कोर्ट द्वारा वकील अली कासिफ खान देशमुख की सत्यापन शपथ को रिकॉर्ड में ले लिया है और मामले को स्वीकार कर लिया है। फिलहाल, कोर्ट ने अब इस मामले की अगली सुनवाई की तारीख 29 अगस्त दे दी है। इस बारे में बात करते हुए, वकील अली कासिफ खान देशमुख ने बताया कि,
कंगना को बताया सबसे बड़ा पाखंडी :
खबरों की मानें तो, वकील अली कासिफ खान देशमुख ने कंगना को बॉलीवुड का 'सबसे बड़ा पाखंडी' कहा था। हालांकि, कंगना या उनकी टीम की तरफ से अब तक इस मामले में कोई प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है।
ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।