सुशांत सिंह केस में पुलिस ने ट्विटर से मांगा रिकॉर्ड, ये है मामला

सुशांत सिंह केस: सुशांत सिंह के आत्महत्या मामले में मुंबई पुलिस हर तरफ से जांच कर रही है। अब पुलिस सुशांत के ट्विटर अकाउंट को खंगालने को तैयारी कर रही है।
सुशांत सिंह राजपूत न्यूज़
सुशांत सिंह राजपूत न्यूज़Social Media

सुशांत सिंह केस: बॉलीवुड के जाने-माने अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की आत्महत्या मामले में मुंबई पुलिस हर तरफ से जांच कर रही है। इस मामले में अब तक कई लोगों से पूछताछ हो चुकी है, जिनमें नौकर और परिजनों के अलावा उनकी कथित गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती, दोस्त सिद्धार्थ पिटानी और फिल्म निर्देशक मुकेश छाबड़ा शामिल हैं। पोस्टमार्टम की अंतिम रिपोर्ट आने के बाद किसी साजिश की आशंका तो ख़त्म हो गयी थी, मगर पुलिस को संदेह है कि, सुशांत की कुछ ट्विटर पोस्ट डिलीट की गई हैं। अब पुलिस सुशांत सिंह राजपूत के ट्विटर अकाउंट को खंगालने को तैयारी कर रही है। पुलिस सुशांत के मिसिंग ट्वीट्स को लेकर अब छानबीन करेगी।

पुलिस ने मांगे छह महीनों में की गयी पोस्ट की डिटेल्स:

रिपोर्ट्स के अनुसार, पुलिस ने ट्विटर से सुशांत की पिछले छह महीनों में की गयी उन पोस्ट की डिटेल्स को निकालेगी जिसको एक्टर ने डिलीट कर दिया था। सुशांत ने आख़िरी पोस्ट 27 दिसम्बर 2019 को किया था। इसके बाद उनकी कोई पोस्ट नहीं है। इसीलिए शक है, कहीं इसके बाद की पोस्ट डिलीट तो नहीं की गयीं। इसके लिए पुलिस ट्विटर को एक लेटर भेज रही है। रिपोर्ट की मानें तो मुंबई पुलिस ने ट्विटर को लेटर भेजकर उनसे सुशांत सिंह राजपूत के पिछले 6 महीने का रिकॉर्ड मांगा है। इससे यह पता चल सकेगा कि सुशांत ने वाकई कोई ट्वीट किया था या नहीं। अगर किया है तो उसे डिलीट क्यों किया।

माँ के नाम लिखी आखिरी पोस्ट:

गौतरलब है कि, सुशांत सिंह ने सुसाइड से पहले इंस्टाग्राम पर आखिरी पोस्ट अपनी मां के नाम लिखी थी। सुशांत ने मां की फोटो साझा करते हुए लिखा था, "धुंधला अतीत आंसुओं के रूप में वाष्प बनकर उड़ रहा है, मुस्कुराहट को उकेरते असीमित सपने और जिंदगी का ठिकाना नहीं, दोनों के बीच सामंजस्य कर रहा है। मां।" वहीं सुशांत ने आखिरी पोस्ट 27 दिसंबर 2019 को किया था।

पुलिस ने की सुशांत के सीए से पूछताछ:

बता दें कि, पुलिस लगातार सुशांत के मामले में लोगों से पूछताछ कर रही है। हाल ही में पुलिस ने बांद्रा थाने में सुशांत सिंह राजपूत के सीए संजय श्रीधर को बुलाया और पूछताछ की। हालांकि, फाइनल पोस्टमार्टम रिपोर्ट में इसे आत्महत्या ही बताया गया था। लेकिन पुलिस इसके बाद भी अपनी जांच जारी रखे हुए है।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.co