शिक्षा को बढ़ावा देना चाहते हैं नमित दास

'सुई धागा', 'पटाखा', 'वेकअप सिड' जैसी फिल्मों में दमदार अभिनय दिखा चुके एक्टर नमित दास शिक्षा को बढ़ावा देने में विश्वास रखते हैं।
शिक्षा को बढ़ावा देना चाहते हैं नमित दास
शिक्षा को बढ़ावा देना चाहते हैं नमित दासSocial Media

राज एक्सप्रेस। 'सुई धागा', 'पटाखा', 'वेकअप सिड' जैसी फिल्मों में दमदार अभिनय दिखा चुके एक्टर नमित दास शिक्षा को बढ़ावा देने में विश्वास रखते हैं। नमित यह सुनिश्चित करते हैं कि उनके ड्राइवर और घर पर हेल्प करने वाली महिला के बच्चों को भी अच्छी शिक्षा मिले और वो इसके लिए कोई कसर भी नहीं छोड़ते।

नमित दास का मानना :

नमित दास का मानना है कि, शिक्षा बच्चों के जीवन में सबसे महत्वपूर्ण पहलू होना चाहिए। यह ऐसी चीज है जो सभी बच्चों को प्राप्त करने में सक्षम होना चाहिए, लेकिन दुर्भाग्य से, हमारे देश में ऐसा नहीं है। आजादी के 77 साल बाद भी हम अपनी पॉप्युलेशन को शिक्षित नहीं कर पाए हैं। मैं हमेशा से चाहता था कि, मैं शिक्षा के क्षेत्र में कुछ काम कर सकूं और मैंने एक बेहतर कदम आगे बढ़ाया है।

आज के बच्चे और आज के नौजवान हमारे देश के भविष्य को बेहतर बनाएंगे और यह जरूरी है कि, हम उनके अच्छे भविष्य के लिए कोई बेहतरीन तरीका खोज कर उनकी मदद करें। मैं लोगों से आग्रह करना चाहता हूं कि यदि आपके पास साधन हैं, तो आपको कम से कम एक बच्चे की शिक्षा की ज़िम्मेदारी जरूर उठानी चाहिए।

वर्क फ्रंट :

अगर वर्क फ्रंट की बात करें, तो नमित ने मीरा नायर की फिल्म "ए सूटेबल बॉय" की शूटिंग पूरी कर ली है। इस फिल्म में नमित दास अहम किरदार में नजर आएंगे।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर ।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com