लता जी ने शेयर किया 211 गायकों का ये गाना, पीएम मोदी ने की तारीफ

लोगों का उत्साह बढ़ाने के लिए देशभर के जाने-माने 211 सिंगरों ने एक गाना तैयार किया है। इस गाने का नाम 'वन नेशन वन वॉइस- जयतु जयतु भारतम' है।
लता जी ने शेयर किया 211 गायकों का ये गाना, पीएम मोदी ने की तारीफ
लता जी ने शेयर किया 211 गायकों का ये गाना, पीएम मोदी ने की तारीफSyed Dabeer Hussain - RE

राज एक्सप्रेस। इस वक्त देश कोरोना वायरस के प्रकोप को झेल रहा है। इस वायरस की चैन को तोड़ने के लिए देशभर में लॉकडाउन की अवधि को बढ़ा दिया गया है। देश में लॉकडाउन का चौथा फेज सोमवार (18 मई) से लागू हो चुका है।

ऐसी मुश्किल परिस्थितियों के बीच लोगों का उत्साह बढ़ाने के लिए देशभर के जाने-माने 211 सिंगरों ने एक गाना तैयार किया है। इस गाने का नाम 'वन नेशन वन वॉइस- जयतु जयतु भारतम' है। इस गाने को स्वर कोकिला कहलाने वाली सिंगर लता मंगेशकर ने अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया है। वहीं, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लता मंगेशकर के ट्वीट को रि-ट्वीट करते हुए सभी की तारीफ की है।

लता जी ने ट्विटर पर किया शेयर:

आपको बता दें कि, इस गीत को लता मंगेशकर जी ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट के जरिए साझा किया है। लाता जी ने इस ट्वीट को शेयर करते हुए लिखा है, "नमस्कार, हमारे ISRA (इंडियन सिंगर्स राइट्स असोसिएशन) के बहुत गुणी 211 कलाकारों ने एक होकर आत्मनिर्भर भारत की भावना से प्रेरित इस गीत का निर्माण किया है, जो पूरे भारत की जनता को और हमारे आदरणीय प्रधानमंत्री नरेंद्रभाई मोदीजी को हम अर्पण करते हैं। जयतु भारतम्।"

नरेंद्र मोदी ने की तारीफ:

लता जी के इस ट्वीट को रिट्वीट करते हुए पीएम नरेंद्र मोदी ने भी इस गीत की और इन कलाकारों की तारीफ की है। पीएम मोदी ने रिट्वीट करते हुए लिखा, "यह गीत हर किसी को उत्साहित और प्रेरित करने वाला है। इसमें आत्मनिर्भर भारत के लिए सुरों से सजा उद्घोष है।"

ये लोग हुए गाने में शामिल:

बता दें कि 'जयतु भारतम्, जयतु भारतम्' में संस्कृत, तमिल, तेलुगु, हिंदी, कन्नड़, मलयालम, गुजराती, मराठी, बंगाली, पंजाबी, आसामी और भोजपुरी सहित 16 भारतीय भाषाओं और बोलियों को शामिल किया गया है। आशा भोंसले, अलका याग्निक, अनूप जलोटा, हरिहरन, एसपी बालासुब्रह्मण्यम, कैलाश खेर, कविता कृष्णमूर्ति, कुमार सानू, सोनू निगम जैसे गायकों ने इस गाने को बनाने में सहयोग किया है।

वहीं 'जयतु जयतु भारतम' गाने को आशा भोंसले, एस पी बालासुब्रमण्यम, शंकर महादेवन, सोनू निगम और कैलाश खेर जैसे 122 मशहूर गायकों ने अपनी आवाज दी है। गाने को प्रसून जोशी ने लिखा है और इसे 12 भाषाओं में तैयार किया गया है।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com