नसीरुद्दीन शाह ने किया दीपिका का सपोर्ट, बोले सराहना की जानी चाहिए

नसीरुद्दीन शाह ने हाल ही में नागरिकता संशोधन कानून और एनआरसी के खिलाफ देश भर में चल रहे विरोध-प्रदर्शनों को लेकर बयान दिया है।
नसीरुद्दीन शाह ने किया दीपिका का सपोर्ट
नसीरुद्दीन शाह ने किया दीपिका का सपोर्टSocial Media

राज एक्सप्रेस। दमदार अभिनय के साथ-साथ बेबाक बयानों के लिए मशहूर अभिनेता नसीरुद्दीन शाह ने हाल ही में नागरिकता संशोधन कानून और एनआरसी के खिलाफ देश भर में चल रहे विरोध-प्रदर्शनों को लेकर बयान दिया है। बातचीत में, अभिनेता ने वर्तमान चिंताजनक मुद्दे, सांप्रदायिकता के उदय और फिल्म उद्योग के दिग्गजों द्वारा अपने विचारों को व्यक्त करने के बजाय चुप रहने के बारे में बात की।

क्या कहा अभिनेता ने :

आपको बता दें कि, 'द वायर' को दिए एक इंटरव्यू में नसीर ने देश में बढ़ती सांप्रदायिकता पर भी चिंता जताई है। साथ ही उन्होंने दूसरे कलाकारों के नजरिये पर भी बात की। उन्होंने इंटरव्यू में खासतौर पर अनुपम खेर का जिक्र करते हुए कहा, "मैं ट्विटर पर नहीं हूं, ट्विटर पर मौजूद इन लोगों के बारे में मैं वास्तव में चाहता हूं कि, वे जिस चीज के बारे में विश्वास रखते हैं, उस पर अपना मन बना लें।"

अनुपम खेर को लेकर कही यह बात :

नसीरुद्दीन शाह ने अनुपम के बारे में बात करते हुए कहा, अनुपम खेर जैसे लोग बहुत मुखर है। मुझे नहीं लगता, उसे गंभीरता से लेने की जरूरत है, वह एक मसखरे हैं, आप एनएसडी, एनएफटीआई में उन लोगों से पूछकर उनके स्वभाव की पुष्टि कर सकते हैं जो उनके साथ हैं। यह उनके खून में है। इसके बारे में आप कुछ नहीं कर सकते हैं।

 जो लोग इसका विरोध कर रहे हैं, उन्हें वास्तव में यह तय करना चाहिए कि, वे क्या कहना चाहते हैं और हमें अपनी जिम्मेदारियों की याद नहीं दिलाते हैं, हम अपनी जिम्मेदारियों को जानते हैं।"

दीपिका पादुकोण को लेकर कही यह बात :

बात करते हुए उन्होंने आगे कहा, "फिल्म उद्योग में भी, छोटे अभिनेता और निर्देशक इस कानून के खिलाफ बढ़ गए हैं, लेकिन मुझे आश्चर्य नहीं हुआ कि बड़े नामों ने इस पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी। इन बड़े लोगों को लगता है कि, आपके पास खोने के लिए बहुत कुछ है। लेकिन उन्हें यह सोचने की जरूरत है कि हम क्या खोने वाले हैं। क्या भूमिका निभाने से आप मारे जाने वाले हैं? दीपिका पादुकोण ने खुले तौर पर बच्चों के साथ खड़े होने और उनका समर्थन करने का साहस किया, भले ही ऐसे लोग थे जिन्होंने एक भूमिका नहीं निभाई थी। इसकी सराहना की जानी चाहिए।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर ।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com