नवाजुद्दीन की पत्नी आलिया ने भेजा तलाक और मेंटेनेंस का नोटिस

नवाजुद्दीन सिद्दीकी की पत्नी आलिया सिद्दीकी ने उन्हें कानूनी नोटिस भेजकर उनसे तलाक मांगा है।
Nawazuddin Siddiqui Wife Aaliya Demands Divorce
Nawazuddin Siddiqui Wife Aaliya Demands DivorceSyed Dabeer Hussain - RE

राज एक्सप्रेस। बॉलीवुड अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दीकी अपनी एक्टिंग के लिए मशहूर हैं। हाल ही में उनसे जुड़ी एक चौंकाने वाली खबर सामने आई है। नवाजुद्दीन सिद्दीकी की पत्नी आलिया सिद्दीकी ने उन्हें कानूनी नोटिस भेजकर उनसे तलाक मांगा है। उनकी पत्नी ने नोटिस भेजकर गुजारा भत्ता और तलाक मांगा है।

आपको बता दें कि, आलिया के वकील अभय सहाय ने बताया कि, कोरोना वायरस महामारी के दौरान स्पीड पोस्ट की सुविधा उपलब्ध नहीं होने के कारण नवाजुद्दीन को यह नोटिस ई-मेल और व्हाट्सऐप के जरिए 7 मई को भेजा गया। उन्होंने बताया कि, अभी इस नोटिस पर एक्टर का जवाब मिलना बाकी है।

अभय सहाय ने बताया:

अभय सहाय ने यह तो नहीं बताया कि, नोटिस में तलाक की क्या वजह बताई गई है। लेकिन उनके मुताबिक, इसमें बेहद ही सेंसिटिव और कॉन्फिडेशियल बातों का जिक्र है। उनके मुताबिक, 7 मई को नवाजुद्दीन को ईमेल और व्हाट्सएप के जरिए नोटिस भेजा गया था। क्योंकि ताजा हालातों में स्पीड पोस्ट की सुविधा नहीं है।

जवाब ना आने पर होगी कार्यवाही:

बता दें, आलिया के वकील ने आगे बताया कि, हमें यह जानकारी नहीं कि, नवाजुद्दीन इस समय कहां हैं। फिलहाल कोर्ट बंद हैं, उन्हें जवाब देने के लिए 15 दिनों का समय दिया गया है। उन्होंने अब तक अपनी वाइफ को कोई कॉन्टेक्ट नहीं किया है। उनकी वाइफ ने व्हाट्सअप द्वारा नोटिस भेजा है। 15 दिनों का समय समाप्त होने के बाद भी अगर उनका कोई जवाब नहीं आया, तो उनके खिलाफ कार्यवाही होगी।

वहीं अगर नवाजुद्दीन के बारे में बात करें, तो वो अपने परिवार के साथ मुंबई से उत्तर प्रदेश के बुढाना में ईद मनाने के लिए गए हैं। बुढाना पहुंचने के बाद उन्हें उनके घर में होम क्वॉरंटीन कर दिया गया। हालांकि इस खबर पर उनके भाई का कहना है कि, नवाजुद्दीन ईद मनाने नहीं बल्कि बीमार बूढ़ी मां को घर छोड़ने आए हैं। बताया जा रहा है कि, नवाजुद्दीन शनिवार को अपने घर पहुंचे हैं।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com