रिलीज़ से पहले पठान ने कमाए 100 करोड़
रिलीज़ से पहले पठान ने कमाए 100 करोड़Akash Dewani - RE

रिलीज़ से पहले ही पठान ने कमाए 100 करोड़

फिल्म 'पठान': रिपोर्ट्स आ रही है उसके हिसाब से 'पठान' के राइट्स पाने की रेस में अमेजन प्राइम ने बाजी मार ली है, रिलीज़ से पहले ही पठान ने कमाए 100 करोड़।

राज एक्सप्रेस। शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण की फिल्म 'पठान' का इंतजार जनता कई महीनों से कर रही है. 'पठान' के टीजर में शाहरुख का स्पाई अवतार, दीपिका का एक्शन और विलेन के रोल में जॉन अब्राहम को देखकर जनता की एक्साइटमेंट काफी बढ़ चुकी है,जिस तरह से फिल्मी फैन्स सांस थामे 'पठान' का इंतजार कर रहे हैं, उसे देखते हुए ये भी पक्का था कि OTT पर भी इसकी रिलीज जोरदार होगी। हालांकि फिल्म का अभी तक कोई ट्रेलर नहीं आया है सिर्फ 2 गाने और उससे पहले 1मिनट 25 सेकंड का टीजर रिलीज़ किया गया है।

अमेजन ने की 100 करोड़ की डील

थिएटर्स के बाद 'पठान' को ओटीटी पर भी ऑडियंस का प्यार मिलने की उम्मीद है, ऐसे में हर ओटीटी प्लेटफॉर्म की नज़र शाहरुख की फिल्म पर लगी हुई थी,अब जो रिपोर्ट्स आ रही है, उसके हिसाब से 'पठान' के राइट्स पाने की रेस में अमेजन प्राइम ने बाजी मार ली है। जी हां, अमेजन प्राइम वीडियो ने शाहरुख खान की पठान को अपने प्लेटफार्म पर रिलीज़ करने के लिएं 100 करोड़ की डील की है। रिपोर्ट की माने तो पठान फिल्म मार्च के अंत या अप्रैल के शुरवाती हफ्ते में अमेजन प्राइम में रिलीज हो जाएगी।

अगले साल 3 फिल्में

यह फिल्म शाहरुख खान की कमबैक फिल्म है। शाहरुख की 4 सालों में एक भी फिल्म नहीं आई थी, क्योंकि उन्होंने फिल्मों से कुछ समय का ब्रेक लिया था, लेकिन 2022 में शाहरुख ने 3 फिल्मों में अतिथि भूमिका निभाई(रॉकेट्री, लाल सिंह चड्ढा और ब्रह्मास्त्र) और अब 2023 में उनकी 3 फिल्मे आने वाली है जिसमे वह मुख्य किरदार निभाते हुए दिखेंगे। निर्माता राजकुमार हिरानी के साथ डंकी(Dunki), दक्षिण भारत के जाने माने निर्माता अटली (Atlee) के साथ जवान(Jawan) और जनवरी में आ रही यश राज फिल्म्स के बैनर की पठान, यही तीन फिल्में शाहरुख की इस साल रिलीज होंगी

बेशरम रंग गाने को लेकर विवाद

पठान फिल्म के पहले गाने को लेकर पूरे देश में विरोध किया गया था। मध्यप्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने फिल्म से बेशरम रंग गाने को फिल्म से हटाने की बात कही और बोला की अगर फिल्म से गाना नहीं हटाया गया तो मध्यप्रदेश में पठान फिल्म को बेन कर दिया जाएगा। विरोध कर रहे लोगों को बेशरम रंग गाने में दीपिका पादुकोण के भगवा रंग की बिकनी पहनने से एतराज था।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com