पायल रोहतगी का ट्विटर अकाउंट सस्पेंड, इंस्टाग्राम पर वीडियो किया शेयर

पायल रोहतगी का सोशल मीडिया साइट ट्विटर अकाउंट सस्पेंड कर दिया गया है। उन्होंने इस बात की जानकारी इंस्टाग्राम के जरिए दी है।
पायल रोहतगी का ट्विटर अकाउंट सस्पेंड
पायल रोहतगी का ट्विटर अकाउंट सस्पेंडSocial Media

एक्ट्रेस और बिग बॉस कंटेस्टेंट रहीं पायल रोहतगी का सोशल मीडिया साइट ट्विटर अकाउंट सस्पेंड कर दिया गया है। उनका ट्विटर अकाउंट साइट के नियमों का उल्लंघन करने की वजह से बुधवार को सस्पेंड कर दिया गया है। पायल ने इसके खिलाफ एक वीडियो इंस्टाग्राम पर भी पोस्ट किया है, जिसमें वह कह रही हैं कि, उन्हें बिना वजह बताए उनके अकाउंट को सस्पेंड कर दिया गया है। इसी के साथ ट्विटर पर #BringBackPayal भी ट्रेंड होने लगा है।

शेयर किया इंस्टाग्राम पर वीडियो:

पायल ने बताया कि, उन्हें 8 जुलाई (बुधवार) की सुबह पता चला कि, उनका अकाउंट सस्पेंड हो गया है। पायल ने इंस्टाग्राम पर दो वीडियो शेयर किया है। पहले वाले वीडियो में बताया कि, ट्विटर ने उन्हें उनकी मेल आईडी पर या मैसेज पर कोई जानकारी नहीं दी। अकाउंट सस्पेंड करने की। दूसरे वीडियो में बताया कि, उन्हें मेल मिल गया है। इसके साथ ही उन्होंने 'सलमान खान के लोगों' पर उनके खिलाफ शिकायत करने के आरोप लगाए।

View this post on Instagram

Why my Twitter Account is SUSPENDED ?????

A post shared by Team Payal Rohatgi (@payalrohatgi) on

वीडियो में पायल ने क्या कहा:

पायल द्वारा शेयर किए इस वीडियो में पायल कह रही हैं, "मुझे पता चला कि, सलमान ख़ान के लोगों ने मेरे ट्विटर अकाउंट के खिलाफ शिकायत की है। मेरा ट्विटर अकाउंट इस तरह सस्पेंड करना गलत था। अब जाकर मुझे एक ईमेल आया है। जिसमें मुझे इस बात की जानकारी दी गई है कि, मेरा ट्विटर अकाउंट सस्पेंड कर दिया गया है।"

पहले भी हो चुका है अकाउंट सस्पेंड:

यह पहली बार नहीं है, जब पायल का अकाउंट सस्पेंड किया गया है। जून में भी उनका अकाउंट उत्तर-पूर्वी दिल्ली में हुए दंगों की आरोपी महिला और उसके धर्म के खिलाफ विवादित ट्वीट करने पर एक हफ्ते के लिए सस्पेंड कर दिया गया था। जिसके बाद पायल के सपोर्ट में #isupportpayalrohatgi ट्रेंड करने लगा था। अकाउंट री-स्टोर हो गया और पायल वापस अपने आक्रामक अंदाज में ट्वीट्स और वीडियो पोस्ट करती दिखीं। जिसके बाद उनका ट्विटर अकाउंट को सस्पेंड कर दिया गया था।

ट्विटर पर ट्रेंड हुआ #BringBackPayal:

पायल के ये वीडियो शेयर करने के बाद से ही ट्विटर अकाउंट पर #BringBackPayal और #payalrohatgi ट्रेंड होने लगा। लोग पायल के ट्विटर को रीस्टोर करने की मांग कर रहे हैं।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com