नरेंद्र मोदी के जनता कर्फ्यू को मिला बॉलीवुड का समर्थन

आम लोगों के साथ बॉलीवुड सेलेब्स ने भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ की है। बॉलीवुड सितारों अपने ट्विटर के जरिए पीएम मोदी की सराहना कर रहे हैं।
नरेंद्र मोदी के जनता कर्फ्यू को मिला बॉलीवुड का समर्थन
नरेंद्र मोदी के जनता कर्फ्यू को मिला बॉलीवुड का समर्थनSudha Choubey - RE

राज एक्सप्रेस। दुनिया भर में तेजी से फैल रहे कोरोना वायरस को लेकर बीते दिन 19 मार्च 2020 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश को संबोधित करते हुए कहा कि, मौजूदा वक्‍त में पूरी दुनिया संकट के दौर से गुजर रही है, इस मुश्किल वक्त में लोगों को सयंम बरतने की जरूरत है। साथ ही उन्होंने जनता से अपील की 22 मार्च को देशभर के लोग अपने घर से ना निकलें और रविवार को जनता कर्फ्यू लगाने की गुज़ारिश की है।

कब शुरू होगा जनता कर्फ्यू :

पीएम मोदी ने बताया कि, 22 मार्च को जनता कर्फ्यू होगा, जो सुबह 7 बजे से रात 9 बजे तक जारी रहेगा। इस दौरान सब देश के उन लोगों को धन्यवाद करेंगे जो इस मुश्किल समय में हमारे लिए काम कर रहे हैं। इस दिन शाम 5 बजे अपने घर पर खड़े होकर 5 मिनट तक ताली, थाली और घंटी बजाकर उनका आभार प्रकट करें।

हो रही है सराहना :

आपको बता दें कि, जनता के हित में उठाए पीएम मोदी के इस कदम की देशभर में चर्चा की जा रही है। सभी मोदी की तारीफ कर ही रहे हैं। आम लोगों के साथ बॉलीवुड सेलेब्स ने भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ की है। बॉलीवुड सितारों ने अपने ट्विटर के जरिए पीएम मोदी की सराहना कर रहे हैं।

अक्षय कुमार ने किया ट्वीट :

बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार ने पीएम मोदी की तारीफ करते हुए ट्वीट किया है। उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा, "प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा उठाया गया शानदार कदम। इस 22 मार्च को सुबह 7 बजे से रात को 9 बजे तक जनता कर्फ्यू ज्वॉइन करें और दुनिया को दिखा दें कि हम सब एक हैं।"

अमिताभ बच्चन ने लिखा :

अभिनेता अमिताभ बच्चन ने ट्वीट करते हुए लिखा, "मैं #JanataCurfew का समर्थन करता हूँ, 22 मार्च, 7 से 9 बजे रात तक, मैं उन सबको हृदय से धन्यवाद देता हूँ, उनका अभिनंदन करता हूँ, उनकी सराहना करता हूँ, जो, देश वासियों के लिए जितने भी आवश्यक काम हैं उन्हें इन गम्भीर परिस्थितियों में भी, कार्यरत है संलग्न हैं।"

अजय देवगन ने लिखा :

अभिनेता अजय देवगन ने भी अपने ट्विटर के जरिए पीएम मोदी के इस कदम की सराहना की है। उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा, "सभी भारतीय कुछ समय के लिए नमस्कार करें, और 22 मार्च को अपने घर में रहकर जनता कर्फ्यू का सहयोग करें।"

वरुण धवन ने किया ट्वीट :

अभिनेता वरुण धवन ने ट्वीट करते हुए लिखा, "मैं 22 मार्च को जनता कर्फ्यू में भाग लूंगा। चलिये हमारे प्रधानमंत्री की अपील को फॉलो करें।"

अनुपम खैर ने किया ट्वीट :

दिग्गज अभिनेता अनुपम खैर ने अपने ट्विटर अकाउंट पर ट्वीट करते हुए लिखा,"कठिन समय में समझदार आदमी रास्ता खोजता है और कायर बहाना। बहुत बहुत धन्यवाद प्रधानमंत्री @narendramodi जी! आपके निर्णात्मक विचारों और फ़ैसलों के लिए। ऐसी आपदा के समय में ना केवल देश को बल्कि पूरे विश्व को आप जैसे नेता की सख़्त ज़रूरत है। हम सब मिलकर अपना कर्तव्य निभाएँगे।"

संजय दत्त ने भी किया ट्वीट :

अभिनेता संजय दत्त ने भी पीएम मोदी की अपील का जवाब दिया है। संजय दत्त ने पीएम मोदी की 'जनता कर्फ्यू' की अपील का स्वागत करते हुए ट्वीट किया है, "नरेंद्र मोदी जी शुक्रिया इस आश्वस्त करने वाली स्पीच के लिए। आइए सब संकल्प लेते हैं 22 मार्च को जनता कर्फ्यू में हिस्सा लेने का, साथ ही हमारी सुरक्षा के लिए हर वक्त सजग लोगों के लिए 5 बजे पांच मिनट तक उत्साहवर्धन भी करना है। सुरक्षित रहने के लिए घर में ही रहें और सभी एहतियाती कदम उठाएं।"

बाकी सितारों के ट्वीट यहां देखे-

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर ।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.co