PM मोदी को पसंद आया 'मुस्कुराएगा इंडिया' गाना
PM मोदी को पसंद आया 'मुस्कुराएगा इंडिया' गानाSocial Media

PM मोदी को पसंद आया 'मुस्कुराएगा इंडिया' गाना, ट्वीट कर की तारीफ

कोरोना वायरस के जंग में सभी सहयोग कर रहे हैं। हाल ही में फिल्म इंडस्ट्री के लोगों ने मिलकर एक गाना बनाया है, जिसकी पीएम मोदी ने तारीफ की है।

राज एक्सप्रेस। इस वक्त कोरोना वायरस के कहर से पूरी दुनिया लड़ रही है। अब तक इस बीमारी से हजारों लोगों की मौत हो चुकी है। भारत में भी इस बीमारी ने अपने पैर पसार लिए हैं और 100 से ज्यादा लोगों की मौत हुई है। ऐसे में पीएम नरेंद्र मोदी से लेकर फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े दिग्गज लोग इस बीमारी के प्रति लोगों को जागरूक कर रहे हैं। हाल ही में बॉलीवुड के कई सितारों ने मुस्कुरायेग इंडिया गाना गाया है, जिसकी पीएम मोदी ने अपने ट्विटर के जरिए तारीफ की है।

पीएम मोदी ने किया ट्वीट:

मुस्कुराएगा इंडिया' नामक 3 मिनट 25 सेकेंड के इस विडियो को ट्वीट करते हुए पीएम मोदी ने लिखा, "फिर मुस्कुराएगा इंडिया..फिर जीत जाएगा इंडिया.. फिल्म इंडस्ट्री के अच्छा प्रयास।"

कैसा है गाना:

बता दें कि, विशाल मिश्रा द्वारा गाए ट्रैक का वीडियो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भाषण के साथ शुरू होता है। रकुल प्रीत, सिद्धार्थ मल्होत्रा और क्रिकेटर शिखर धवन भी गीत का हिस्सा हैं। वीडियो में, अभिनेताओं ने भारतीयों से मुस्कुराहट फैलाने का आग्रह करते देख सकते हैं।

ये सितारे हुए शामिल:

अक्षय कुमार, आयुष्मान खुराना, टाइगर श्रॉफ, कार्तिक आर्यन, अनन्या पांडे, कृति सेनन, राजकुमार राव और तापसी पन्नू बॉलीवुड की उन मशहूर हस्तियों में शामिल हैं, जो एक नए गीत मुस्कुरायेगा इंडिया में अभिनय करते दिखाई दे रहे हैं।

इस गाने के माध्यम से घातक कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई में लोगों का मनोबल बढ़ाने में मदद मिलेगी।

गाने को मिले इतने व्यूज:

आपको बता दें कि, ये गाना यूट्यूब पर दूसरे स्थान पर ट्रेंड कर रहा है और दर्शकों को खूब पसंद भी आ रहा है। कुछ ही घंटों में इस गाने को 6 लाख से भी ज्यादा बार देखा जा चुका है। इस गाने को विशाल मिश्रा ने गाया है, संगीत दिया है और कंपोज़ भी उन्होंने ही किया है।

'मुस्कुराएगा इंडिया' के बोल कौशल किशोर ने लिखे हैं। गाना Jjust म्यूज़िक के यूट्यूब चैनल पर रिलीज़ किया गया है।

अक्षय कुमार ने किया शेयर:

अक्षय कुमार ने इंस्टाग्राम पर गाने का लिंक शेयर करते हुए लिखा, "हम सभी को एकजुट होने की जरूरत है। इस गाने को अपने परिवार और दोस्तों के साथ साझा करें।"

यह गाना अक्षय कुमार की केप ऑफ गुड फिल्म्स के सहयोग से जैकी भगनानी की जस्ट म्यूजिक द्वारा 'मुस्कुरायेगा इंडिया' प्रस्तुत किया गया है।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर ।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com