बी-टाउन हस्तियों से मिले PM मोदी, सितारों ने किया शुक्रिया

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कल शनिवार को दिल्ली में शाहरुख़ खान, आमिर ख़ान और कंगना रनौत समेत सिनेमा और कला जगत के दिग्गज सितारों से मुलाक़ात की और उनसे गांधी के विचारों पर चर्चा की।
बी-टाउन हस्तियों से मिले PM मोदी
बी-टाउन हस्तियों से मिले PM मोदीSocial Media

राज एक्सप्रेस। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कल शनिवार को दिल्ली में शाहरुख़ खान, आमिर ख़ान और कंगना रनौत समेत सिनेमा और कला जगत के दिग्गज सितारों से मुलाक़ात की और उनसे गांधी के विचारों पर चर्चा की। ये सभी महात्‍मा गांधी की जयंती के 150 साल पूरे होने के मौके पर पीएम आवास पर जुटे थे। इस मौके पर पीएम मोदी ने उनसे गांधी और गांधीवाद पर फिल्म बनाने की अपील की। इस कार्यक्रम का आयोजन प्रधानमंत्री आवास 7, लोककल्याण मार्ग पर किया गया था।

बी-टाउन हस्तियों से मिले PM मोदी
बी-टाउन हस्तियों से मिले PM मोदीSudha Choubey - RE

दिग्गज हस्तियां रहे शामिल :

फिल्म उद्योग को आमंत्रित करने का मकसद महात्मा गांधी की 150वीं जयंती पर गांधी और गांधीवाद पर फिल्म बनाने के लिए प्रेरित करना था। बॉलीवुड की कई दिग्गज हस्तियां इस कार्यक्रम में शामिल हुईं और गांधी जी से जुड़े कार्यक्रमों को लेकर अपने सुझाव दिए। इस दौरान कार्यक्रम में शाहरुख, आमिर खान और जैकी श्रॉफ, अभिनेत्रियां कंगना रनौत, सोनम कपूर और जैकलीन फर्नांडिस तथा निर्माता-निर्देशक राजकुमार हिरानी, इम्तियाज अली, बोनी कपूर और एकता कपूर समेत फिल्म उद्योग की जानी-मानी हस्तियां शामिल रहीं। प्रधानमंत्री के साथ मुलाकात के बाद शाहरुख खान ने ऐसे काम के लिए फिल्म उद्योग को एक साथ लाने के लिए उनका आभार जताया।

कार्यक्रम में मोदी जी ने कहा :

मोदी ने इस दौरान कहा कि, गांधी के विचार सादगी के पर्याय हैं। बैठक के दौरान उन्होंने फिल्म जगत की हस्तियों से डांडी में बने गांधी म्यूजियम में घूमने की अपील की। श्री मोदी ने कहा, ‘‘आप लोगों को स्टेच्यू ऑफ यूनिटी भी जाना चाहिए, जहां देश और दुनिया से लोग आ रहे हैं।’’ प्रधानमंत्री ने कहा, ‘‘महात्मा गांधी के विचारों को प्रचारित करने के लिए फिल्म और टेलीविजन जगत शानदार काम कर रहे हैं।’’ प्रधानमंत्री ने कहा कि, हमारी फिल्में, संगीत और नृत्य लोगों और समाजों को जोड़ने का एक बहुत अच्छा ज़रिया बन गया है।

आमिर खान ने कहा :

फिल्म अभिनेता आमिर खान ने कहा, ‘‘बापू के विचारों को प्रचारित करने के लिए प्रधानमंत्री मोदी के प्रयासों की मैं सराहना करता हूं। रचनात्मक लोगों के तौर पर हम बहुत कुछ कर सकते हैं। मैं प्रधानमंत्री मोदी को भरोसा दिलाता हूं कि, हम इस दिशा में कुछ करने का प्रयास करेंगे।’’

शाहरुख ने किया मोदी जी का किया धन्यवाद :

अभिनेता शाहरुख खान ने महात्मा गांधी के संदेशों के प्रचार-प्रसार में कलाकारों की भूमिका को लेकर फिल्मी हस्तियों के साथ चर्चा के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का शुक्रिया अदा किया है। शाहरुख ने कहा, ‘‘एक मंच पर सभी को इकट्ठा करने के लिए मैं पीएम मोदी को धन्यवाद करता हूं। मुझे लगता है कि हमें भारत और दुनिया को दोबारा गांधीजी से परिचित कराना होगा।’’

कंगना रनौत ने कहा शुक्रिया :

कंगना रनौत ने कहा, "मुझे लगता है, ये पहली सरकार और शायद पहले प्रधानमंत्री हैं, जो कला और कलाकारों को इतना समझते हैं। मुझे लगता है कि, फिल्म इंडस्ट्री को इससे पहले इतना सम्मान किसी ने नहीं दिया होगा। ना ही इससे पहले देश में किसी ने कलाकारों की सॉफ्ट पावर और ताक़त को पहचाना था। इसके लिए मैं अपनी पूरी इंडस्ट्री की ओर से प्रधानमंत्री की तहेदिल से शुक्रगुज़ार हूं।"

एकता कपूर का कहना :

एकता कपूर ने कहा कि उन्हें पहली बार ऐसा लगा कि, उनकी इंडस्ट्री को उनसे ज़्यादा कोई जानता है। उन्होंने कहा, "लगा हमारी ताक़त को कोई जानता है और हमें प्रेरित कर रहा है कि, समाज के लिए कुछ करें।"

अनुराग बसु का कहना :

डायरेक्टर अनुराग बसु ने कहा, "जब हम फिल्म बनाते हैं, तो बार-बार मन में ख्याल आता है कि, इसका मक़सद क्या है। मनोरंजन तो उद्देश्य है ही, लेकिन फिल्म मेकर को ये सवाल हमेशा कचोटता है। आज एक उद्देश्य मिल गया, एक रास्ता मिल गया, कुछ दिशा मिल गई, जिसकी हम सभी क्रिएटिव लोगों को ज़रूरत होती है।"

राजकुमार हिरानी ने भी किया ट्वीट :

राजकुमार हिरानी ने भी ट्वीट करते हुए कहा, "महात्मा गांधी जी की महानता दिखाने में छोटी-सी भूमिका निभाकर काफी सम्मानित महसूस कर रहा हूं।"

कपिल शर्मा ने भी किया ट्वीट :

कॉमेडी किंग कपिल शर्मा ने लिखा, "आदरणीय प्रधानमंत्री श्री @narendramodiजी, आप से मिल कर और आपके विचार सुन कर बहुत अच्छा लगा। आप के कुशल नेतृत्व में हमारा देश नयीं-नयीं ऊँचाइयों को छूता रहे और आप ऐसे ही हमारा मार्गदर्शन करते रहें, ईश्वर से यही प्रार्थना है! जय हिंद।"

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com