पूजा बेदी ने खोली गोवा के क्वारन्टीन सेंटर की पोल, शेयर किया वीडियो

हाल ही में अभिनेत्री पूजा बेदी ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट ट्विटर पर एक वीडियो अपलोड कर क्वारंटाइन सेंटर्स की हालत दिखाई है।
Pooja Bedi Shares Inside Video From Goa Quarantine Facility
Pooja Bedi Shares Inside Video From Goa Quarantine FacilitySyed Dabeer Hussain - RE

राज एक्सप्रेस। बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री पूजा बेदी हाल ही में लॉकडाउन के बीच अपने मंगेतर मानेक कॉन्ट्रैक्टर के साथ गोवा जाने को लेकर सुर्खियों में थीं। स्टेट में जाते ही एक्ट्रेस और उनके पति को 2 हफ्ते के लिए क्वॉरंटीन कर दिया गया। पूजा को जहां रखा गया, पूजा इससे खुश नहीं हैं। उन्होंने वहां की सुविधाओं पर सवाल उठाते हुए एक वीडियो शेयर किया है।

सोशल मीडिया पर शेयर की ये वीडियो:

आपको बता दें कि, हाल ही में अभिनेत्री पूजा बेदी ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट ट्विटर पर एक वीडियो अपलोड कर क्वारंटाइन सेंटर्स की हालत दिखाई है। वीडियो ट्वीट करते हुए पूजा ने लिखा है, "मेरे मंगेतर जो कि गोवा के रहने वाले हैं, उनके साथ मेरे गोवा जाने को लेकर बहुत हंगामा हुआ। जबकि हम बुक करने के बाद ही गए थे। गोवा सरकार+ डीसीपी मुंबई/हर चेक पोस्ट पर रुके/ गोवा के अस्पताल में कोविड की जांच करवाई और एक रात गोवा में क्वारन्टीन में बिताई। प्लीज़ ये वीडियो देखिए और जानिए कि मैं सुविधा से परेशान क्यों थी।"

कैसा है वीडियो:

सामने आए इस वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है कि, वहाँ के बेड काफी गंदा है, जिसके ऊपर साफ चादर बिछा रखी है। टीवी पर भी काफी मिट्टी जमा है। पूजा बेदी ने अपने वीडियो में क्वारन्टीन सेंटर के बाथरूम की भी हालत दिखाई है। वीडियो में पूजा कह रहीं हैं, "चाहे लोगों को कोरोना वायरस न हो, लेकिन इस कमरे से लोगों को ऐसा हो सकता है।"

पूजा ने अपने दूसरे ट्वीट में क्या लिखा:

वहीं पूजा बेदी ने अपने एक दूसरे ट्वीट में लिखा है, "इस प्रकार की गंदगी से यहां वायरस उत्पन्न हो सकता है। ऐसे लोग जो बिना कोरोना वायरस के गोवा में एंट्री करेंगे उन्होंने इस प्रकार के गंदे क्वारन्टीन सेंटर से ये हो सकता है। मैंने ये ट्वीट लोगों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए किया है, लेकिन सबका ध्यान सिर्फ गोवा में सेलिब्रिटी की एंट्री पर है।"

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com