चीन में फिर बिकने लगा चमगादड़ का मांस, रवीना ने सुनाई खरी-खोटी

कोरोना वायरस फैलने के बाद अब एक बार फिर से चीन में जानवरों के मांस की बिक्री शुरू हो गई, जिसको लेकर रवीना टंडन ने नाराजगी जाहिर की है।
Praveen Tandon
Praveen TandonSocial Media

रवीना टंडन ने ट्वीट कर निकाला गुस्सा:

अभिनेत्री रवीना टंडन ने अपने ट्विटर अकाउंट पर ट्वीट कर चीन की एक बार फिर से जानवरों की बिक्री पर अपना गुस्सा जाहिर किया है। उन्होंने ये ट्वीट एक अन्य यूजर के ट्वीट को पोस्ट करते हुए किया है। उस यूजर ने ट्वीट में लिखा है, 'चीन में चमगादड़, बिल्ली, मेंढक, कुत्ते और दूसरे जानवरों की खरीद-फरोख्त जारी है। फर्क बस इतना है कि अब वहां पर इन सबकी फोटो लेने से मना करने वाला एक पुलिस वाला तैनात है।

क्या लिखा रवीना टंडन ने:

रवीना टंडन ने चीन को फटकार लगाते हुए अपने ट्विटर अकाउंट पर लिखा, "इंसान कभी सबक नहीं सीखने वाला है। बावजूद इसके कि कितनी कुर्बानियां देनी पड़ी और यह हमें कितना महंगा पड़ा वापस अपनी असभ्य आदत में चले ही गये। जानवरों के साथ दुर्व्यवहार और वाइल्ड लाइफ क्राइम के मामले में चीन दुनिया का सबसे बुरा देश है।"

चीन से फैला कोरोना वायरस:

ये बात तो सभी को पता ही है कि, कोरोना वायरस की उत्पत्ति चीन से ही हुई है। खास बात तो ये कि, यह खतरनाक वायरस चमगादड़ और अन्य जानवरों से फैला है। इसके बावजूद चीन नहीं सुधर रहा है। रवीना टंडन के इस ट्वीट के बाद सोशल मीडिया पर सभी चीन को लेकर गुस्सा जाहिर कर रहे है।

कोरोना के भारत में अब तक इतने मामले:

बता दें कि, कोरोना वायरस के चलते भारत में अब तक 1100 से ज्यादा मामले सामने आ चुके हैं, जबकि 29 की मौत हो चुकी है। इस महामारी के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। इस वायरस को फैलने से रोकने के लिए सरकार ने देश में 21 दिनों के लॉकडाउन की घोषणा की गई है।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.co