असल जिंदगी को कभी बड़े पर्दे पर प्ले नहीं करती- प्रियंका चोपड़ा

बॉलीवुड: प्रियंका चोपड़ा इन दिनों अपनी फिल्म 'द स्काई इज पिंक' के प्रमोशन में व्यस्त हैं, जो 11 अक्टूबर 2019 को रिलीज होगी। फिल्म से जुड़े एक प्रमोशनल इवेंट में प्रियंका चोपड़ा से मुलाकात हुई।
फिल्म 'द स्काई इज पिंक' के प्रमोशन में व्यस्त हैं प्रियंका चोपड़ा
फिल्म 'द स्काई इज पिंक' के प्रमोशन में व्यस्त हैं प्रियंका चोपड़ाSocial Media

हाइलाइट्स :

  • 'द स्काई इज पिंक' के प्रमोशन में व्यस्त हैं प्रियंका चोपड़ा

  • फिल्म को लेकर प्रियंका चोपड़ा से बातचीत

  • 'द स्काई इज पिंक' क्या है ?

  • 11 अक्टूबर को रिलीज होगी फिल्म

राज एक्सप्रेस। बॉलीवुड सुपरस्टार से ग्लोबल स्टार बन चुकीं एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा इन दिनों अपनी फिल्म 'द स्काई इज पिंक' के प्रमोशन में व्यस्त हैं, जो कि 11 अक्टूबर 2019 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। पिछले दिनों फिल्म से जुड़े एक प्रमोशनल इवेंट में हमारी मुलाकात प्रियंका चोपड़ा से हुई और इस मुलाकात में हमने उनकी फिल्म और उनके अपकमिंग प्रोजेक्ट्स के बारे में बात की। पेश है हमारी बातचीत के प्रमुख अंश।

फिल्म 'द स्काई इज पिंक' क्या है ?

यह एक फैमिली फिल्म है और फिल्म में फैमिली वैल्यू को बड़ी ही अच्छी तरह दिखाया गया है। यह फिल्म एक रियल फैमिली पर आधारित है और वो फैमिली एक रेगुलर फैमिली है जैसे कि कोई सामान्य फैमिली होती है। फिल्म में दिखाया गया है कि, एक लड़की को एक गंभीर बीमारी है और किस तरह उसके पेरेंट्स इससे डील करते हैं। इस फैमिली के मेंबर्स भले ही अपनी बेटी को लंबी जिंदगी नहीं दे सकते लेकिन वो अपनी बेटी को बड़ी जिंदगी देना चाहते हैं। यह फिल्म मेरे लिए भी काफी इंस्पायरिंग है, क्योंकि मेरे पेरेंट्स ने भी मुझे लंबी नहीं बल्कि बड़ी जिंदगी दी है। अगर वो मेरे लिए ऐसा नहीं करते, तो मैं आज इस मुकाम पर नहीं होती।

फिल्म में अपने किरदार के लिए कितनी मेहनत की ?

मैं इस फिल्म के किरदार के लिए दो लोगों पर डिपेंड थी। एक शोनाली जो कि, फिल्म की डायरेक्टर हैं और दूसरी अदिति जिनका कि, मैं किरदार निभा रही हूं। मुझे जहां भी थोड़ी परेशानी होती थी, मैं अदिति से या फिर शोनाली से बात कर लेती थी, क्योंकि फिल्म में मैं दो बच्चों की मां का किरदार निभा रही हूं, लेकिन रियल लाइफ में, मैं मां नहीं हूं। फिल्म में मेरे किरदार को बता दिया जाता है कि, उसका बच्चा कभी भी दुनिया छोड़ सकता है। उसके बाद एक मां पर क्या गुजरती है, वो सभी फीलिंग्स मैंने अदिति से सीखी।

फिल्म में आप मैरिड किरदार निभा रही हैं और रियल लाइफ में भी आप मैरिड हैं, यह किरदार निभाने में इस बात का कितना फायदा हुआ ?

देखिए, मैं अपनी असल जिंदगी को बड़े पर्दे पर कभी प्ले नहीं करती, क्योंकि अगर मैं ऐसा करूंगी तो मैं प्रियंका चोपड़ा प्ले करने लगूंगी। मैंने कभी भी किसी किरदार को निभाने से पहले उस किरदार के बारे में जानकारी इकट्ठा की है और किरदार को बारीकी से समझा है। उसके बाद उस किरदार में ढलने की कोशिश करती हूं और वो आसानी से हो भी जाता है। मुझे किसी ने एक्टिंग नहीं सिखाई है। एक्टिंग खुद मैंने सीखी है।

आज आप ग्लोबल स्टार बन चुकी हैं, इसका श्रेय किसे देती हैं ?

श्रेय तो मैं खुद को दूंगी क्योंकि यहां तक पहुंचने के लिए मैंने काफी ठोकरें खाई हैं और उन ठोकरों से काफी कुछ सीखा भी है। उसके बाद मैं श्रेय अपने पेरेंट्स को दूंगी क्योंकि जब-जब मुझे ठोकरें लगी तब- तब मेरे पेरेंट्स ने मेरा साथ दिया। उन्होंने मुझे बताया कि तुम्हारे वैल्यू और थॉटस भी जरूरी हैं। तुम्हारे जो भी सपने हैं उन्हें पूरा करो, हम तुम्हारे साथ हैं।

आने वाले दिनों में कौन कौन से प्रोजेक्ट्स हैं ?

अभी मैंने नेटफ्लिक्स की एक हॉलीवुड फिल्म पूरी की है जो कि चिल्ड्रन सुपर हीरो पर बेस्ड है। फिल्म 'द स्काई इज पिंक' को प्रोमोट करने के बाद एक नेटफ्लिक्स की हॉलीवुड फिल्म और करूंगी। इसके अलावा अगले साल मैं अपनी शादी पर बेस्ड एक फिल्म को भी प्रोडूयस करूंगी। अभी तक कोई भी हिंदी फिल्म मैंने साइन नहीं की है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com