मैन वर्सेज वाइल्‍ड का नया प्रोमो, जंगलों में घूमते दिखे रजनीकांत

सुपरस्‍टार रजनीकांत काफी समय से बेयर ग्रिल्स का शो 'मैन वर्सेज वाइल्‍ड' को लेकर चर्चा में बने हुए हैं ।शो का नया प्रोमो सामने आया है ।
मैन वर्सेज वाइल्‍ड का नया प्रोमो
मैन वर्सेज वाइल्‍ड का नया प्रोमोSocial Media

राज एक्सप्रेस। सुपरस्‍टार रजनीकांत काफी समय से बेयर ग्रिल्स का शो 'मैन वर्सेज वाइल्‍ड' को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। पिछले दिनों उन्होंने इसकी शूटिंग की थी। इस शो के दो प्रोमो सामने आ चुके हैं, जिसमें रजनीकांत को स्टंट करते दिखाया गया था। हाल ही में इस शो का नया प्रोमो सामने आया है, जो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।

कैसे है वीडियो :

सामने आए इस वीडियो में रजनीकांत और बेयर ग्रिल्स घने जंगलों के बीच नजर आ रहे हैं। इस दौरान बेयर ग्रिल्स सुपस्‍टार के पर्सनल और प्रोफेशनल लाईफ के बारे में जानने के लिए भी उत्‍सुक नजर आ रहे हैं। कर्नाटक के बांदीपुर नेशनल पार्क में फिल्माये गए इस प्रोग्राम में रजनीकांत अलग ही अवतार में नजर आ रहे हैं।

टीवी पर कर रहे डेब्यू :

टीवी शो 'इनटू द वाइल्ड विद बियर ग्रिल्स' के साथ रजनीकांत टीवी पर अपना सफर शुरू कर रहे हैं। कर्नाटक के बांदीपुर नेशनल पार्क में फिल्माए गए इस प्रोग्राम में रजनीकांत का एकदम अलग ही अवतार दिखेगा। शूटिंग के दौरान उन्हें चोट लग गई थी, जिसके बाद उन्होंने खुद जानकारी दी थी कि, वो ठीक है।

मैन वर्सेज वाइल्‍ड का नया प्रोमो
मैन वर्सेज वाइल्‍ड का नया प्रोमोSudha Choubey - RE

बस कंडक्‍टर थे रनजीकांत :

बेयर ग्रिल्स रनजीकांत की एनर्जी को देखकर हैरान होते नजर आ रहे हैं और वे उनसे उनकी उम्र पूछ लेते हैं। बेयर उनसे यह भी पूछते हैं कि, 18-19 साल की उम्र में वे क्‍या करते थे ? इसका जवाब देते हुए रजनीकांत कहते हैं कि, "मैं बेंगलुरु में बस कंडक्‍टर था।

बेयर हैरान होते हुए पूछते हैं कि, आप फिल्‍म की दुनिया में कैसे आये ? रजनीकांत कहते हैं कि, मैंने मद्रास के एक फिल्‍म इंस्‍टीट्यूट में पढ़ाई की। इस दौरान मेरी मुलाकात दिग्‍गज डायरेक्‍टर के बालाचंदर से हुई। उन्‍होंने मेरा नाम बदला और काम करने का मौका दिया, मेरा असली नाम शिवाजी राव गायकवाड़ था।"

पानी को लेकर कही ये बात :

दरअसल, दुनियाभर में पानी की कमी से उठने वाले गंभीर मुद्दों के बारे में बात करते हुए रजनीकांत कहते हैं कि, "जिसने पानी पर जीत हासिल कर ली, वह दुनिया जीत लेगा। पानी को लेकर आज की स्थिति दिल को दहला देने वाली बनी हुई है। दुनिया भर में दो अरब से ज्यादा लोग पानी की कमी से जूझ रहे हैं।"

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर ।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com